इंद्रेश अस्पताल के नेत्र रोग विभाग की ओर से नेत्रदान (Eye Donation) जन जागरुकता अभियान चलाया गया। 38वें राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़े (25 अगस्त से 8 सितम्बर 2023) के अन्तर्गत इंद्रेश अस्पताल नेत्र रोग विभाग की ओर से नेत्रदान हेतु कई जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए | Eye Donation Camp In Indiresh Hospital
मेडिकल छात्र-छात्राओं ने समाज में नेत्रदान के प्रति किया जागरूक | Eye Donation Camp In Indiresh Hospital
मंगलवार को एसजीआरआर इंस्टीट्यूट ऑफ़ मेडिकल एण्ड हैल्थ साइंसेज़ के छात्र-छात्राओं ने आंखों के वरदान नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नेत्रदान की मार्मिक अपील की। नुक्कड़ नाटक को मरीजों, तीमारदारों, डाॅक्टरों, नर्सिंग स्टाफ व आम जनता ने बहुत चाव के साथ देखा।
2012 से संचालित है नेत्रदान केंद्र | Eye Donation Camp In Indiresh Hospital
इंद्रेश अस्पताल की नेत्र रोग विभाग की विभागाध्यक्ष डाॅ तरन्नुम शकील ने जानकारी दी कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी इंद्रेश अस्पताल में नेत्रदान पखवाड़ा मनाया जा रहा है। नेत्रदान पखवाड़े के अन्तर्गत अलग अलग संदेशप्रद कार्यक्रम प्रतिदिन आयोजित किए जा रहे हैं। इनका उद्देश्य आमजन के बीच नेत्रदान के संदेश को अधिक से अधिक पहुंचाना है। इंद्रेश अस्पताल का नेत्रदान केन्द्र वर्ष 2012 से संचालित है। पुतली रोग से पीड़ित मरीजों की निस्वार्थ भाव से सेवा कर रहा है।
जल्द स्थापित होगा नेत्रदान बैंक | Eye Donation Camp In Indiresh Hospital
इंद्रेश अस्पताल की नेत्र रोग विभाग की विभागाध्यक्ष डाॅ तरन्नुम शकील ने बताया की इंद्रेश अस्पताल के चेयरमैन महंत देवेन्द्र दास के सहयोग सेबहुत जल्द यहां नेत्रदान बैंक की भी स्थापना की जाएगी। कार्यक्रम को सफल बनाने में नेत्र विभाग की डाॅ. दिविजा अरोड़ा की अहम भूमिका रही।
इस अवसर पर एसजीआरआर इंस्टीट्यूट आॅफ मेडिकल एण्ड हैल्थ साइंसेज़ के प्राचार्य डाॅ आर.के. वर्मा, उप प्राचार्य डाॅ पुनीत ओहरी व उप प्राचार्य डाॅ ललित कुमार वाष्र्णेय, इंद्रेश अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डाॅ प्रेरक मित्तल, चिकित्सा अधीक्षक डाॅ अजय कुमार पंडिता, चिकित्सा अधीक्षक डाॅ गौरव रतूड़ी, डाॅ प्रिंयका गुप्ता, डाॅ मोनिका जैन, डाॅ आशीष कक्कड़, डाॅ तारिख मसूद, डाॅ निधि जैन, डाॅ एम.ए.बेग, डाॅ जे.पी.शर्मा, डाॅ राणा उस्मानी ने उपस्थित रहकर छात्र छात्राओं को प्रोत्साहित किया।