उत्तराखंड में अवैध शराब का करोबार लगातार जारी है। रविवार को आबकारी विभाग ने देहरादून के कई इलाकों में छापेमारी की गई।
फेस्टीवल सीज़न आते ही प्रदेश में अवेध शराब कारोबारी भी सक्रिय है। रविवार को आबकारी विभाग ने देहरादून के सेक्टर-01 में मुखबिर से मिली सूचना के बाद ताबड़तोड़ छापेमारी की गई। अवैध शराब के कारोबार में लिप्त आरोपियों के पास अवैध शराब के अलावा एक हौंडा सिटी कार, बजाज पल्सर बाइक भी बरामद की गयी।
इसके अलावा पटेल नगर थाना क्षेत्र में भी कुल लोग संदिग्ध घटनाक्रम में पकड़े गए। अभियुक्तों से थाने में पूछताछ करने के बाद जानकारी मिलने के बाद पटेल नगर के एक घर में छापेमारी की गयी जिसमें भारी मात्रा मे अवैध शराब बनाने का समान होलोग्राम, लेबल, कैरेमल, खाली बोतल और देशी शराब बरामद की गयी।
आपको बता दें कि कोविड के आने के बाद से ही आबकारी विभाग मंदी की मार झेल रहा है। आबकारी की सभी दुकाने घाटे में चल रही है। ऐसे में क्रिसमस और नए साल जैसे फेस्टिवल सीजन में अवैध शराब का यह कारोबार व्यपारियों की और कमर तोड़ने में जुटा है और ऊपर से आवेश शराब से हुई घटनाओं का भी रिकॉर्ड भी बुरा है। ऐसे में आबकारी विभाग लगातार अवैध शराब पर लगाम लगाने में जुटा है।