Every district will produce a brand-1

Loading

आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना को साकार करने की दिशा में केंद्र सरकार द्वारा हर एक जिले से एक उत्पाद को चिन्हित कर उसे ब्रांड के रूप में विकसित करने की दिशा में केंद्रीय उद्दोग मंत्री पीयूष गोयल ने सभी राज्यों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस की।

हर जिले का एक प्रोडेक्ट बनेगा बड़ा ब्रांड, आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना।

केंद्रीय उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने आत्मनिर्भर भारत योजना के तहत हर एक जिले से एक उत्पाद के चिन्हिकरण के संबध में  गुरुवार को वीडियों कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सभी राज्यों के साथ बैठक की, उत्तराखंड राज्य की ओर से इस वीसी में शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने प्रतिभाग किया और राज्य की वस्तुस्थिती को केंद्र के सामने रखा। 

भारत सरकार के उद्योग और वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने आन लाईन आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिये एक जनपद से एक उत्पाद का चुनाव करने के लिए की गई वीडियो कांफ्रेंसिग में शामिल मदन कौशिक ने बैठक के बाद बताया कि भरतीय अर्थव्यवस्था में उत्तराखण्ड का योगदान बढ़ाने और निर्यात में योगदान वृद्धि के लिये योजना बनाई जाएगी। इसके लिये प्रत्येक जनपद से एक विशेष उत्पाद का चयन किया जाएगा। उत्तराखंड के विभिन्न जनपदों में शहद, मशरूम, फार्मा कम्पनी और हर्बल उत्पादन में विशेष योगदान दे रहे हैं। प्रत्येक जनपद से चयनित उत्पाद को भारत सरकार विशेष सब्सिडी देगा।

मदन कौशिक ने उत्तराखण्ड का पक्ष रखते हुए वीसी में कहा कि राज्य के सर्विस सेक्टर के क्षेत्र में आयुर्वेद, स्पा, वेलनेस, ईको-टूरिज्म, एडवेंचर के क्षेत्र में विभिन्न कार्य कर रहा है। यह कार्य समपूर्ण राज्य में हो रहा है, अतः इसको इस योजना में शामिल किया जाए।  इसके अलावा ,कृषि एवं उद्यान में वैली के आधार पर विशेष उत्पाद का चुनाव भी योजना में शामिल करने का अनुरोध किया गया है। 

Every district will produce a brand  2

उत्तराखण्ड हिमालयी राज्यों में  बैठक में बताया गया कि एक्सपोर्ट रैंकिंग  में उत्तराखंड ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।  राज्य की एक्सपोर्ट पालिसी बना दी गयी है और एक्सपोर्ट कमिश्नर नियुक्त कर दिया गया है। सिंगल विंडो स्कीम के तहत मुख्यमंत्री स्व-रोजगार योजना में कोविड के प्रभाव से रोजगार देने के लिए 24000 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं।

Also Check