Electricity Rate Increase In Uttarakhand

उत्तराखंड की जनता की जेब पर बिजली असर डालने जा रही है। दरअसल (Electricity Rate Increase In Uttarakhand) उत्तराखंड पावर कॉरपोरेट लिमिटेड ने FCA के नाम पर प्रति यूनिट 14 से 52 पैसे बिजली के दामों में वृद्धि की है। यह बढ़ोतरी जुलाई से सितंबर तक के लिए की गई है |

Electricity Rate Increase In Uttarakhand

उत्तराखंड ऊर्जा निगम में जुलाई से सितंबर महीने के लिए बिजली के दामों में 14 से 52 पैसे प्रति यूनिट की दर से रेट बढ़ा दिए हैं। ऊर्जा निगम ने फ्यूल चार्ज एडजस्टमेंट (FCA) के नाम पर यह बढ़ोतरी की है।

बीपीएल उपभोगताओ के लिए भी बढ़े दाम | Electricity Rate Increase In Uttarakhand

Electricity Rate Increase In Uttarakhand

बिजली के दाम में हुई बढ़ोतरी से इस बार बीपीएल उपभोक्ता भी नहीं बच पाए हैं। ऊर्जा निगम ने बीपीएल उपभोक्ताओं पर भी 14 पैसे प्रति यूनिट की दर से दामों में बढ़ोतरी की है। तो वहीं घरेलू उपभोक्ताओं से 36 पैसे प्रति यूनिट फ्यूल सरचार्ज लिया जाएगा। तो वही कमर्शियल से 52 पैसे, सरकारी विभागों से 49 पैसे, प्राइवेट ट्यूबवेल से 16 पैसे प्रति यूनिट का चार्ज वसूला जाएगा।

प्रतेक 3 महीनों में तय होते है रेट | Electricity Rate Increase In Uttarakhand

Electricity Rate Increase In Uttarakhand

बिजली के दामों में प्रति यूनिट भी बढ़ोतरी की जानकारी देते हुए ऊर्जा निगम के प्रबंधक निदेशक अनिल कुमार ने बताया कि फ्यूल चार्ज के लिए रेट हर 3 महीने में तय किए जाते हैं। इस महीने 14 पैसे और 52 पैसे प्रति यूनिट फ्यूल सरचार्ज  बढ़ाए गए हैं। साथी उन्होंने कहा कि पिछले 3 महीना में फ्यूल चार्ज पूरी तरह से माफ किया गया था।

किस कारण बढ़े रेट | Electricity Rate Increase In Uttarakhand

Electricity Rate Increase In Uttarakhand

ऊर्जा निगम के प्रबंधक निदेशक अनिल कुमार ने बिजली के रेटों में हुई बढ़ोतरी का कारण बताते हुए कहा कि इस तिमाही में गैस और कोल से चलने वाले पावर प्लांट की बिजली महंगी होने से फ्यूल चार्ज बढ़ाया गया है, जो सिर्फ 3 महीने के लिए ही वेद है। अक्टूबर से यह रेट नए सिरे से तय किए जाएंगे।

इंडस्ट्रीज पर कितना होगा असर | Electricity Rate Increase In Uttarakhand

Electricity Rate Increase In Uttarakhand

कृषि गतिविधियों में 22 पैसे, एलटी इंडस्ट्री में 49 पैसे,  एचटी इंडस्ट्री में 47 पैसे,  मिक्स लोड में 45 पैसे, रेलवे में 44 पैसे, इलेक्ट्रिकल व्हीकल चार्जिंग स्टेशन में 42 पैसे,  घरेलू उपभोगताओं पर 36 पैसे, कमर्शियल सेक्टर में 52 पैसे, सरकारी विभाग में 49 पैसे,  प्राइवेट ट्यूबवेलों में16 पैसे प्रति यूनिट की बढ़ोतरी की गई है।