रविवार को उत्तराखंड मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने 14 जनवरी को हल्द्वानी में हुए मुख्यमंत्री के कार्यक्रम पर संज्ञान लेते हुए आचार संहिता उलंघन का नोटिस दिया है। यह नोटिस बीजेपी के जिला अध्यक्ष को दिया गया है जिसका जवाब 3 दिन के भीतर मांगा गया है।
Election Commission issued notice on Chief Minister’s program in Haldwani
इन्होंने की ई-मेल से शिकायत
हल्द्वानी के सामाजिक कार्यकर्ता बीके चंद ने ईमेल के माध्यम से निर्वाचन आयोग को एक शिकायत भेजी थी, जिसमें यह कहा गया था कि बीते 15 जनवरी को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और भाजपा के जिला अध्यक्ष प्रदीप बिष्ट ने हल्द्वानी स्थित सुशीला तिवारी अस्पताल का दौरा किया था जो आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन में आता है। जिसका निर्वाचन आयोग ने संज्ञान लिया और हल्द्वानी के रिटर्निंग ऑफिसर ने भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप बिष्ट को आचार संहिता उल्लंघन के मामले में नोटिस भेजा है।
सीएम का यह था कार्यक्रम
दरअसल 14 जनवरी को चुनाव अधिसूचना जारी होने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर धामी हल्द्वानी पहुंचे थे। उन्होंने कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर हल्द्वानी के सुशीला तिवारी हॉस्पिटल में मरीज़ों से अस्पताल की व्यवस्थाओं की जानकारी लेने के साथ-साथ मरीज़ों के तिमारदारों से भी बात की। उन्होने वहाँ मौजूद लोगों से कोरोना और अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं और दवाइयों की उपलब्धता के बारे में भी जानकारी हासिल की। मुख्यमंत्री धामी ने जन औषद्धि केंद्र का निरीक्षण कर जनता को सस्ते दामों में मिल रही दवाइयों की जानकारी भी ली। सुशीला तिवारी हॉस्पिटल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने मुख्यमंत्री जी को जनपद स्तर पर चल रही स्वास्थ्य सेवाओ की जानकारी भी दी।
इस दौरान सीएम धामी ने अस्पताल के बाहर little miracles foundation के द्वारा आम मरीजों व तीमारदारों के लिए 5 रुपये में भोजन सुविधा सेवा में शामिल हुए। इस दौरान मकर संक्रांति के उत्सव पर बनी विशेष खिचड़ी भी ग्रहण करने के साथ प्रदेश की समस्त जनता व उपस्थित जनता को मकर संक्रांति के उत्सव की भी बधाई दी। इसके उपरांत निजी दौरे पर आए प्रदेश के मुख्यमंत्री ने डीआरडीओ द्धारा संचालित कोविड अस्पताल पहुँच कर वहाँ व्यवस्थाओं की जानकारी भी ली। इसी कार्यक्रम का चुनाव आयोग ने संज्ञान लिया है।