UttarakhandWeatherToday

मौसम विभाग द्वारा 17 अक्टूबर रविवार से दो तीन दिन तक उत्तराखंड के चारधाम सहित अधिकांश पर्वतीय क्षेत्रों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आपदा प्रबंधन विभाग, पुलिस प्रशासन और सभी जिलाधिकारियों को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं।

Due to bad weather, CM Dhami has given strict instructions to the Chief Secretary

उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण,आपदा प्रबंधन विभाग ने इस चेतावनी को दृष्टिगत रखते हुए सभी स्थानीय निवासियों और यात्रियों से सतर्कता बरतने, नदी नालों से दूरी बनाने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की है । उत्तराखंड की यात्रा पर आ रहे यात्रियों और यात्रा कर रहे यात्रियों से भी अनुरोध है कि बे मौसम की चेतावनी को देखते हुए अपनी यात्रा की योजना बनायें। प्रयास करें कि इस अवधि में यात्रा करने से बचें।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश में हो रही  भारी बारिश को देखते हुए मुख्य सचिव डॉ एस एस संधु से फोन पर प्रदेश की स्थिति की जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिये कि पुलिस, एसडीआरएफ और अन्य संबंधित कार्मिकों को संवेदनशील स्थानों पर हाई अलर्ट रखा जाए। कहीं भी कोई घटना होती है तो रेस्पोंस टाईम कम से कम होना चाहिए। जरूरत होने पर प्रभावितो को तत्काल राहत मिले। चार धाम यात्रा मार्ग पर भी विशेष ध्यान रखा जाए। चार धाम यात्रियों, पर्यटकों से भी सावधानी बरतने की अपील कर ली जाए। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री  अयोध्या के दो दिवसीय भ्रमण पर हैं। वे आज दोपहर तक देहरादून लौट आएंगे।  

आपदा प्रबंधन मंत्री पंहुचे कंट्रोल रूम, 5:30 बजे सीएम करेंगे विडीओ कॉन्फ्रेंसिंग।

IMG 20211017 WA0009

रविवार सुबह से ही प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के बाद लगातार शासन प्रशासन अलर्ट पर है तो वही मुख्यमंत्री सहित आपदा प्रबंधन मंत्री धन सिंह रावत प्रदेश के हालातों पर नजर बनाए हुए हैं। रविवार सुबह आपदा प्रबंधन मंत्री धन सिंह रावत सचिवालय स्थित आपदा कंट्रोल रूम पहुंचे जहां पर उन्होंने प्रदेश के हालातों का जायजा लिया और मैदानी जिलों के जिलाधिकारियों से फोन पर बातचीत कर हालातों के बारे में जानकारी ली और सतर्क रहने के लिए कहा साथी प्रदेश सरकार से जो भी सहयोग की जरूरत हो उसको लिए मंत्री ने आश्वासन दिया।

यात्रियों को एहतियात बरतने के निर्देश

IMG 20211017 WA0007

कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने बताया कि शाम 5:30 बजे खुद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी प्रदेश के हालातों को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक लेंगे।
कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने जानकारी दी कि मुख्यमंत्री आपदा मंत्री और मुख्य सचिव VC के माध्यम से बैठक करेंगे और जिलों से बारिश के हालात पर जानकारी लेंगे। आपदा मंत्री ने बताया कि SDRF और NDRF को अलर्ट मोड पर रखा गया है। वह इसके अलावा चार धाम यात्रा पर निकले यात्रियों को लेकर सरकार द्वारा विशेष रूप से निर्देश जारी किए गए हैं कि सभी सुरक्षित स्थानों पर रुके और जो जहां पर मौजूद है फिलहाल मौसम सही होने तक वहीं पर रुके रहे। कैबिनेट मंत्री ने यह भी सुनिश्चित किया कि यह किसी तरह की रोक नहीं है लेकिन हालात सामान्य हो जाने तक सावधानी बरतें।