Drug Reaction Awareness Programme In SGRR Institute

श्री गुरु राम राय इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एण्ड हैल्थ साइंसेज के फार्माकोलाॅजी विभाग ने (Drug Reaction Awareness Programme) मेडिकेशन सेफ्टी एण्ड फार्माकोविजिलेंस सप्ताह का आयेाजन किया गया, जिसमे मेडिकल छात्रों ने रोल प्ले, रैली और पोस्टर बना कर मरीजों और उनके परिजनों को दवाइयों से होने वाले रिएक्शन के बारे में जागरूक किया | Drug Reaction Awareness Programme

 

मेडिकल छात्र-छात्राओं ने पोस्टर, रोल प्ले और रैली के माध्यम से जन-जनजागरूता संदेश लेकर ड्रग रिएक्शन से बचाव की अलख जगाई। मेडिकल छात्र-छात्राओं ने ड्रग रिएक्शन से बचाव के लिए मरीजों और उनके परिजनों को पैंपलेट्स बांटकर जागरूक किया। कार्यक्रम में उपस्थिति विषय विशेषज्ञों ने दवाईयों से होने वाले साइड इफैक्ट्स, ड्रग रिएक्शन के कारण और ड्रग रिएक्शन से बचाव के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारियां दीं।

मुख्य अतिथियों ने किया कार्यक्रम का शुभारंभ | Drug Reaction Awareness Programme

Drug Reaction Awareness Programme

श्री गुरु राम राय इंस्टीट्यूट ऑफ़ मेडिकल एण्ड हैल्थ साइंसेज के ऑडिटोरियम में मंगलवार को मेडिकेशन सेफ्टी एवम् नेशनल फार्माकोलाॅजी सप्ताह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के कुलसचिव डाॅ अजय कुमार खण्डूड़ी, श्री गुरु राम राय इंस्टीट्यूट आॅफ मेडिकल एण्ड हैल्थ साइंसेज कार्यवाहक प्राचार्य डाॅ ललित कुमार वाष्र्णेय, उप प्राचार्य डाॅ पुनीत ओहरी, उप प्राचार्य डाॅ उत्कर्ष शर्मा व फार्माकोलाॅजी विभाग के विभागाध्यक्ष डाॅ एम.ए.बेग ने संयुक्त रूप से किया।

ड्रग रिएक्शन के प्रति जागरूकता जरूरी | Drug Reaction Awareness Programme

डाॅ अजय कुमार खण्डूड़ी ने कहा कि ड्रग रिएक्शन को लेकर आमजन, मरीजों और डाॅक्टरों को हमेशा जागरूक रहने की जरूरत रहती है। डॉ खंडूड़ी ने कहा कि दवाईयां जीवन रक्षक औषधि का कार्य करती हैं। दवा की सही जानकारी और सही उपयोग रोग को ठीक करने के साथ-साथ जीवन बचाने में भी सहायक होता है, लेकिन बिना चिकित्सक के परामर्श के दवाईयों का उपयोग जीवन के लिए खतरनाक भी साबित हो सकता है।

डॉ शालू बावा ने मेडिकल सेफ्टी पर दिया व्याख्यान | Drug Reaction Awareness Programme

फार्माकोलाॅजी विभाग की प्रोफेसर डाॅ शालू बावा ने मेडिकल सेफ्टी विषय पर व्याख्यान दिया। डाॅ एम.ए.बेग, विभागाध्यक्ष, फार्माकोलाॅजी विभाग, श्री गुरु राम राय इंस्टीट्यूट आॅफ मेडिकल एण्ड हैल्थ साइंसेज ने मेडिकेशन सेफ्टी विषय पर विस्तृत जानकारी दी। आपको बता दें की हर साल 17 सितम्बर से 23 सितम्बर को देश भर में फार्माकोविजिलेंस सप्ताह के रूप में मनाया जाता है।

कई कार्यक्रमों का हुआ आयोजन | Drug Reaction Awareness Programme

Drug Reaction Awareness Programme

एसजीआरआर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एंड हेल्थ साइंसेज में आयोजित किए गए जागरूकता कार्यक्रम में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। मेडिकल छात्र-छात्राओं ने रोल प्ले के माध्यम से ड्रग रिएक्शन से बचाव का संदेश दिया। पोस्टर प्र्रतियोगिता में डाॅ पुनीत ओहरी डाॅ सुलेखा नौटियाल, डाॅ निधि जैन डाॅ दिव्या जुयाल, डाॅ मोहित ध्यानी ने निर्णायक की भूमिका निभाई।

इस अवसर पर डाॅ संजय साधू, डाॅ राजीव आज़ाद, डाॅ जे.पी.शर्मा, डाॅ सुमन बाला, डाॅ कविता, डाॅ छवि जैन, डाॅ श्रुति मल्होत्रा, राजीव वसी, संजीव गुसाईं सहित मेडिकल काॅलेज के विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, डाॅक्टर, मेडिकल छात्र-छात्राएं व स्टाफ उपस्थित थे।