direct job in government department to medal winner

18 जुलाई को मुख्य सचिव एसएस संधू की अध्यक्षता (direct job in government department to medal winner ) में होने जा रही बैठक में अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक विजेताओं को पुलिस विभाग और वन विभाग में सरकारी नौकरी देने के प्रस्तावों पर मुहर लग सकती हैं |

direct job in government department to medal winner

उत्तराखंड सरकार अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए सरकारी विभागों में नौकरी देने के प्रस्तावों पर कल मोहर लगा सकते हैं। खेल विभाग की ओर 14 सरकारी विभाग नौकरी के लिए चिन्हित किए गए हैं।

अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक विजेताओं को मिलेगी नौकरी | direct job in government department to medal winner

direct job in government department to medal winner

राज्य सरकार अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में पदक जीतने वाले धुरंधरों को सरकारी विभागों में नौकरी देने का प्रस्ताव कल पास कर सकती है। आपको बता दें कि खेल विभाग की ओर से पहले इसका प्रस्ताव वित्त विभाग को भेजा गया था लेकिन वित्त विभाग में राष्ट्रीय पदक विजेता खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी देने के प्रस्ताव से इंकार कर दिया था।

पदक जीतने पर मिलेगी सीधी नौकरी | direct job in government department to medal winner

direct job in government department to medal winner

वित्त विभाग की ओर से पदक विजेताओं को नौकरी देने के प्रस्ताव पर कहां गया कि अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता खिलाड़ियों को 4600 और 5400 ग्रेड पे पर नौकरी के लिए अनुमति दी गई है जिसके लिए विभाग और पद चिन्हित कर लिए जाएं।

जिस पर खेल विभाग ने 14 विभाग चिन्हित किए हैं। इस पूरे प्रकरण पर खेल विभाग के अधिकारियों का कहना है कि बैठक में पदक विजेताओं को सीधे नौकरी दिए जाने को लेकर जो भी आपत्तियां हैं उन सब का समाधान किया जाएगा।

सीधे नौकरी देने वाला राज्यों में शामिल होगा उत्तराखंड | direct job in government department to medal winner

 

खेल निदेशक जितेंद्र सोनकर ने इस मामले पर जानकारी देते हुए बताया कि मुख्य सचिव की अध्यक्षता में कल होने वाली बैठक में खिलाड़ियों को नौकरी के लिए संबंधित विभागों की मौके पर ही सहमति ले ली जाएगी। यह प्रस्ताव पास होने के बाद उत्तराखंड पदक विजेता खिलाड़ियों को सीधे नौकरी देने वाले राज्यों की सूची में शामिल हो जाएगा। आपको बता दें कि अभी तक महाराष्ट्र, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, पंजाब, तमिलनाडु, सहित कई राज्य पदक विजेता खिलाड़ियों को सीधा नौकरी देते हैं।

यह विभाग हुए चिन्हित | direct job in government department to medal winner

  • पुलिस
  • खेल विभाग
  • युवा कल्याण विभाग
  • शिक्षा विभाग
  • आबकारी विभाग
  • पंचायतीराज विभाग
  • ग्राम्य विकास विभाग
  • शहरी विकास विभाग, आदि