Dhami Government Update

लंबे समय से धामी सरकार के द्वारा भाजपा नेताओं को (Dhami Government Update) दायित्व बांटे जाने का इंतजार हो रहा था। मुख्यमंत्री धामी ने लंदन जाने से पहले ही दायित्व बांटे जाने का जिक्र किया था जिसके चलते 27 सितंबर बुधवार देर रात भाजपा के 10 बड़े नेताओं को दायित्व दिए जाने का आदेश जारी किया गया |

Dhami Government Update

राज्य के महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी ने दायित्व बांटे जाने की जानकारी दी है। बंशीधर तिवारी के मुताबिक मुख्यमंत्री धामी के द्वारा बांटे गए दायित्व में पांच विभिन्न परिषदों, संस्थानों में अध्यक्ष और पांच उपाध्यक्ष बनाए गए हैं। कौन मंत्री और राज्य स्तर के दायित्व संभालेगा इसका फैसला बाद में किया जाएगा।

Dhami Government Update

इन नेताओं को दिए गए दायित्व |  Dhami Government Update

  1. ज्योति प्रसाद गैरोला – उपाध्यक्ष, 20 सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति (राज्य स्तरीय)
  2. रमेश गड़िया – उपाध्यक्ष, उत्तराखंड राज्य स्तरीय जिलागम परिषद
  3. मधु भट्ट – उपाध्यक्ष, उत्तराखंड संस्कृत साहित्य एवं कला परिषद
  4. मुफ्ती शमून कासमी – अध्यक्ष, उत्तराखंड मदरसा शिक्षा परिषद
  5. बलराज पासी – अध्यक्ष, उत्तराखंड राज्य बीज एवं जैविक उत्पादक प्रमाणीकरण संस्था
  6. सुरेश भट्ट – उपाध्यक्ष, राज्य स्तरीय राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य एवं अनुश्रवण परिषद
  7. अनिल डब्बू – अध्यक्ष, कृषि उत्पादन एवं विपणन बोर्ड (मंडी)
  8. कैलाश पंत – अध्यक्ष, उत्तराखंड राज्य सलाहकार श्रम संविदा बोर्ड
  9. शिव सिंह बिष्ट – उपाध्यक्ष, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना राज्य स्तरीय अनुश्रवण परिषद
  10. नारायण राम टम्टा – अध्यक्ष, हरिराम टम्टा परंपरागत शिल्प उन्नयन संस्था