Cm Dhami CabinetCM Pushkar Dhami Cabinet Meeting

कल शुक्रवार को धामी सरकार आचार संहिता लगने से पहले मंत्रिमंडल की अहम बैठक करने जा रही है।

Dhami Cabinet’s last meeting on 31 December 2021

कल सचिवालय के विश्वकर्मा भवन में 12:00 बजे से धामी सरकार की महत्वपूर्ण कैबिनेट बैठक होनी है आचार संहिता लगने से पहले होने वाली इस कैबिनेट बैठक को कई मायनों में अहम माना जा रहा है। बताया जा रहा है कि कल होने वाली इस कैबिनेट बैठक में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपनी चुनावी घोषणाओं में से कई महत्वपूर्ण फैसले ले सकते हैं। इससे पहले हुई पिछले शुक्रवार की कैबिनेट बैठक में सरकार द्वारा ताबड़तोड़ 41 फैसले लिए गए थे जिसमें अधिकतर लोकलुभावन और जनहित में लिए गए फैसले थे

आपको बता दें कि आगामी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर किसी भी वक्त प्रदेश में आचार संहिता लगाई जा सकती है तो वही सरकार जाते-जाते प्रदेश में बड़े फैसले ले सकती है। सूत्रों की माने तो सरकार की कोशिश है कि जाते-जाते अपने चुनावी घोषणाओं में से ज्यादातर फैसलों पर अमल किया जाए जिसको लेकर कल भी 40 से ज्यादा फैसलों पर सरकार फैसला ले सकती है जिसमे पुलिस कर्मचारियों को लेकर इस बार 4600 ग्रेड पे पुलिस कर्मियों को दिए जाने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया जा सकता है।

पिछली कैबिनेट में लिए गए ये ताबड़तोड़ 41 फैसले

पिछली कैबिनेट बैठक में लिए गए ये 41 फैसले

cabinetdecisions24december20211734400622350355904.

सूत्रों के अनुसार प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर 8 या 9 तारीख को आचार संहिता लगाई जा सकती है तो वही उम्मीद है कि आचार संहिता लगने से पहले एक कैबिनेट बैठक और की जाएगी जो कि 5 दिसंबर को मुख्यमंत्री आवास पर की जा सकती है वही आपको बता दें कि सरकार जाते-जाते जितना भी समय बच रहा है उस समय का सदुपयोग करते हुए ज्यादा से ज्यादा लोगों को फायदा देते हुए चुनावी माइलेज उठा सकती है