Uttarakhand cabinet decision 15 Feb 2022

गुरुवार को धामी मंत्रीमंडल की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई जिसमे ये बड़े फैसले लिए गए।

dhami cabinet meeting today 24 August 2023

  • मानव वन्यजीव संघर्ष राहत वितरण निधि 2023 को मिली मंजूरी। राहत राशि में किए गए बदलाव, जल्द होगा निस्तारण
  • मुख्यमंत्री उच्चशीक्षा शोध प्रोत्साहन योजना की शुरुवात
  • सब की अति सघन योजना को स्वीकृत किया गया। इसके लिए 808 करोड़ की योजना अगले 8 सालों के लिए स्वीकृत। सब्सिडी और अन्य प्रोसाहन के माध्यम से सेब की बागवानी को बढ़ावा दिया जाएगा।
  • चिकित्सा शिक्षा के अंतर्गत नर्सों की भर्ती होगी वर्षवार।
  • टेंडर डालते हुए परफॉर्मेंस गेरेंटी में अब नही देना होगी बढ़ी धनराशि।
  • पिटकुल की वार्षिक फाइनशियल रिपोर्ट को विधानसभा के पटल पर रखें जाने की मंजूरी।
  • अच्छे प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों के उत्तराखंड में मिलेगी सरकारी नौकरी। 6 विभागों के 600 पदों पर दी जाएगी नौकरी की मंजूरी। खेल विभाग, पुलिस, युवा कल्याण, वन, माध्यमिक शिक्षा विभागों में दी जाएगी नौकरी। राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में मेडल लाने वाले खिलाड़ियों को दी जाएगी नौकरी।
  • युवा कल्याण विभाग में कल्याण कोष में बदलाव कर कल्याण कोष के अंशदान को बढ़ाया गया है। अब 10 से बढ़ाकर किया गया एक दिन के वेतन।
  • परिवहन विभाग परीक्षा देने वाले सभी अभ्यर्थियों से लेगा आधा किराया।
  • पंचायतीराज विभाग में बनाए गए आयोग का बढ़ाया गया 6 माह के लिए।
  • नियोजन विभाग के तहत एक कार्यरदाई संस्था को लाया जाएगा अस्तित्व में।
  • CAG रिपोर्ट को विधानसभा के पटल पर रखें जाने की अनुमति।
  • माध्यमिक शिक्षा विभाग में अब नए विषयों के अध्यापकों को भी सेवा नियोजन को किया गया आसान।
  • पंतनगर एयरपोर्ट के विस्तारीकरण को लेकर चर्चा। रनवे को 3 हजार मीटर तक बढ़ाने की मंजूरी। भूमि स्थांतरण को लेकर बनाई गई कमेटी।
  • कृषि विभाग ने 18 हजार पोली हाउस बनाने की योजना में संशोधन। अब छोटे पोली हाउस लगभ 50 वर्ग मीटर बनाने की भी मंजूरी। अब पोली हाउस की संख्या प्रदेश में 18 हजार बढ़ाकर होगी 21 हजार।
  • लोकसेवा आयोग की नियमावली में संशोधन। अध्यक्ष और सचिव की नियुक्ति में बदलाव।
  • सरकारी संपत्तियों के बेहतर उपयोग को लेकर सरकार की बड़ी पहल। सरकारी संपतियों के निजी प्रयोग को लेकर बनाई गई नियमावली। DM को किया गया अनुमति के लिए अधिकृत। सरकारी प्ले ग्राउंड, सरकारी भवन इत्यादि का हो पाएगा निजी प्रयोग।
  • 6 सितंबर से 12 सितम्बर तक देहरादून में होगा विधानसभा सत्र।

कृपया रिफ्रेश करतें रहे, फैसले अपडेट किए जा रहें हैं।

Also Check