उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह (Dhami Amit Shah Meet) धामी ने सोमवार देर रात केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ मुलाकात इस दौरान दोनों नेताओं के बीच उत्तराखंड में लागू होने जा रहे समान नागरिक संहिता और मंत्रिमंडल विस्तार पर चर्चा हुई। मुलाकात के दौरान यूसीसी का ड्राफ्ट तैयार करने के लिए गठित समिति के चेयर पर्सन जस्टिस रंजना देसाई भी मौजूद रहीं |
Dhami Amit Shah Meet
यूसीसी और मंत्रिमंडल विस्तार पर हुई चर्चा | Dhami Amit Shah Meet
केंद्रीय गृह मंत्री के आवास पर हुई अमित शाह और पुष्कर सिंह धामी के बीच में मुलाकात पर यूसीसी के ब्योरे पर विस्तार से चर्चा की गई। माना यह भी जा रहा है कि उत्तराखंड के लिए तैयार यूसीसी के ड्राफ्ट के आधार पर ही राष्ट्र स्तर पर यूसीसी का ड्राफ्ट तैयार किया जाएगा।
दोनो के बीच हुई मुलाकात के बाद उत्तराखंड के मंत्रिमंडल के विस्तार की अटकलें भी तेज हो गई हैं माना जा रहा है कि सीएम धामी दिल्ली से आने के बाद कभी भी मंत्रिमंडल में फेरबदल कर सकते हैं।
निर्मला सीतारमण से कई मुद्दों पर की वार्ता | Dhami Amit Shah Meet
इससे पहले मुख्यमंत्री ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात की थी जिसमें उन्होंने उत्तराखंड को वाह्य सहायता योजना में ऋण सीमा की सीलिंग की वजह से हो रहे 10 हजार करोड़ के नुकसान को लेकर चर्चा की।
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से हुई मुलाकात के बारे में बताते हुए सीएम ने कहा कि उन्होंने वित्त मंत्री से सीलिंग हटाई जाने की बात कही जिस पर निर्मला सीतारमण ने सीलिंग हटाने के बावजूद उत्तराखंड के प्रोजेक्ट को मंजूरी देने का वादा किया है, साथ ही वर्ष 2020 से पहले के 5 परियोजनाओं को भी नए सिरे से शुरू करने का प्रस्ताव भी मांगा है।