चमोली दैवीय हादसे का दौरा करके लौटे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने मीडिया को हादसे की विस्तृत जानकारी दी और कहा कि अभी सवा सौ से ज्यादा लोग लापता है और 7 लोगों के शव बरामद हो चुके हैं कुछ लोग जो कि टनल में फंसे उन्हें रेस्क्यू किया जा रहा है।
सीएम को भी सोशल मीडिया से मिली सूचना।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने बताया कि चमोली में हुई दैवीय घटना की सूचना उन्हें भी सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई जिसके बाद उन्होंने आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। घटना की डिटेल्स जानकारी देते हुए बताया कि चमोली जिले के सीमांत रेहणी गांव के दोनों तरफ ग्लेशियर टूटने से ऋषि गंगा-धौली गंगा नदी में बाढ़ आ गयी जिसके बाद वहां पर पिछले साल कमीशन हुआ ऋषि गंगा जल विद्युत प्रोजेक्ट पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। सीएम ने बताया कि हादसे के समय यंहा पर तकरीबन 35 लोग काम कर रहे थे जिनमें 2 पुलिसकर्मी भी मौजूद थे, इनमें से 30 लोग लापता है। इसी नदी पर नीचे उतरकर तपोवन में स्थित एनटीपीसी निर्माणाधीन पावर प्रोजेक्ट पर तकरीबन 176 लोग काम कर रहे थे जिनमें से दो अलग-अलग सुरंगों में से एक सुरंग में 15 लोग तो वहीं दूसरी सुरंग में 35 लोग इस घटना के बाद फस गए थे।
एक टनल से 16 लोग रेस्कू, दूसरी में रेस्कू जारी
मुख्यमंत्री ने बताया कि तपोवन में निर्माणाधीन एनटीपीसी पावर प्रोजेक्ट में घटना के बाद दो सुरंगों में से पहली सुरंग छोटी थी जिसमे 16 लोग फंसे थे जिन्हें रेस्क्यू किया जा चुका है तो वहीं दूसरी सुरंग तकरीबन 250 मीटर लंबी है जिसके अंदर तकरीबन 35 लोग मौजूद है जिनसे मोबाइल पर सम्पर्क किया जा है है लेकिन सुरंग में काफी अंदर तक मलवा भरा हुआ है। इस टनल पर एसडीआरएफ की टीम लगातार नॉनस्टॉप फसे हुए लोगों को रेस्क्यू किया जा रहा है।
1 मोटर, 4 झूला पुल टूटने से 17 गांव का सम्पर्क टूटा
चमोली दैवीय आपदा से अब तक हुए नुकसान के बारे में बताते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने बताया कि घटना से 7 लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं तो वही एक व्यक्ति घायल है। सीएम ने बताया कि चमोली के रेहणी गांव के 5 स्थानीय लोगों के लापता होने की सूचना है जिनमें एक महिला भी मौजूद है। इसके अलावा 180 भेड़ बकरी और चरवाहा के इस बाढ़ में बहने की सूचना है। बाढ़ से धौलीगंगा और ऋषि गंगा को जोड़ने वाला एक मोटर पुल और चार छोटे पुल क्षतिग्रस्त हुए हैं जिसके बाद 17 गांव से संपर्क टूट चुका है तो वही इन गांव में राहत और रेस्क्यू के लिए आइटीबीपी को तैनात किया गया है।
चमोली आपदा से पूरा देश चिंतित, मृतकों को 4 लाख का मुवावजा।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने बताया कि उत्तराखंड में हुई इस भीषण दैवी आपदा को लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तक सभी ने त्रिवेंद्र रावत को सम्पर्क किया और हालात की जानकारी ली। इसके अलावा गृह मंत्री अमित शाह और कई प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों ने दूरभाष से संपर्क कर सीएम त्रिवेंद्र रावत को हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने चमोली में हुई दैवी आपदा की घटना पर मीडिया द्वारा तथ्यपरक रिपोर्टिंग करने के लिए मीडिया का धन्यवाद दिया साथ ही इस घटना में मृतकों के लिए चार लाख का मुआवजा देने की घोषणा की है। ताजा हालातों की बात करें तो मुख्यमंत्री ने बताया कि रुद्रप्रयाग से पीछे पानी बिल्कुल साफ हो चुका है और अब किसी भी तरह का कोई खतरा नहीं है।