देहरादून में तेजी से बड़ रहा डेंगू (Dengu) का ग्राफ। अब तक 127 लोग हुए डेंगू का शिकार,अलग अलग अस्पतालों में बढ़ रहे मरीज,डेंगू फैलाने वाले मच्छर की सक्रियता हुई ज्यादा |
Dengu Cases in Dehradun
देहरादून में डेंगू के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, रोजाना डेंगू के नए मामले सामने आ रहे हैं। शुक्रवार को देहरादून में 8 और लोगों को डेंगू हुआ है। डेंगू बीमारी फैलाने वाले एडीज मच्छर की सक्रियता देहरादून में ज्यादा बनी हुई है।
अभी तक 127 मरीजों की हुई पुष्टि | Dengu Cases in Dehradun
मौसम विभाग ने डेंगू के बढ़ते मामले को देखते हुए जांच के लिए सैंपल का दायरा बढ़ा दिया है और साथ ही सभी इलाकों में धुएं का छिड़काव करने के भी निर्देश दिए।
देहरदून के कई जिलों में डेंगू ने अपने पैर पसारने शुरू कर दिए है। रोजाना अस्पतालों में डेंगू के नए मरीज सामने आ रहे है। लेकिन राहत की बात यह है डेंगू के 127 मरीजों में से 105 लोग इलाज के बाद स्वस्थ्य हो गए है।
इन अस्पतालों में चल रहा मरीजों का इलाज | Dengu Cases in Dehradun
महंत इंद्रेश अस्पताल में 3 मरीज, कोरोनेशन अस्पताल में 2 मरीज, सिनर्जी अस्पताल में 2 मरीज और कैलाश अस्पताल में 1 मरीज भर्ती है। अस्पतालों में भारी डेंगू के मरीज अजबपुर कलां (2), नकरोंडा (1), हरिद्वार बाईपास (1), भगत सिंह कॉलोनी (1), लक्ष्मी पार्क (1), रेस कोर्स (1) और सहारनपुर (1) के निवासी है।
दून में डेंगू के है 22 सक्रिय मामले | Dengu Cases in Dehradun
देहरादून के अलग-अलग इलाकों से अभी तक डेंगू के 27 मामले में मिल चुके हैं। जिसमें से 105 लोग स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि वर्तमान में डेंगू के 22 सक्रिय मामले हैं। कुछ मरीजों का अस्पतालों में अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है तो कुछ अपने घर पर ही स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ प्राप्त कर रहे हैं।