Dehradun road safety world series 2022

रोड सेफ्टी वर्ल्ड क्रिकेट सीरीज 2022 (road safety world series) के 21 सितंबर से देहरादून में मैच होने हैं जिसको लेकर कल से ग्राउंड पर नेट सेशन शुरू हो जाएगा तो वही इस आयोजन के मुख्य उद्देश्य सड़क सुरक्षा के संदेश भी क्रिकेट मैदान के हर तरफ देखने को मिलेगा।

Dehradun road safety world series 2022

देहरादून में 21 सितंबर से शुरू होने जा रहे हैं रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के मैचों को लेकर तैयारियां अपने आखिरी चरण में हैं। देहरादून एसएसपी दिलीप कुंवर ने बीते रोज मैदान का निरीक्षण किया तो वही आयोजकों द्वारा भी लगातार देहरादून में होने वाले मैचों को लेकर तैयारियां की जा रही है। आपको बता दें कि कल सोमवार को तकरीबन 6 टीमें देहरादून पहुंच जाएंगी जिसके बाद फील्ड में नेट सेशन शुरू हो जाएगा। आयोजकों से मिली जानकारी के अनुसार 21 सितंबर से शुरू होने वाले मैच को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी है और सभी व्यवस्थाओं को अंतिम स्वरूप दिया जा रहा है।

Dehradun road safety world series 2022
Dehradun road safety world series 2022

देहरादून मैच में सचिन तेंदुलकर होंगे कप्तान, वर्ल्ड रोड़ सेफ्टी की 10 सितंबर से शुरुआत | Dehradun Road safety World series

आयोजकों की टीम से मिली जानकारी के अनुसार सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता को लेकर आयोजित की जा रही तकरीबन 8 देशों के मशहूर क्रिकेट खिलाड़ियों की इस रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का मकसद लोगों को रोड सेफ्टी के लिए अवेयर करना है। इस सीरीज में इंडिया लेजेंड में सचिन, युवराज सहित देश और विदेशों की टीम में भी क्रिकेट जगत के मशहूर क्रिकेटर भाग लेंगे। तो वही मैच के दौरान भी लगातार सड़क सुरक्षा को लेकर के संदेश प्रचारित और प्रसारित किए जाएंगे। आयोजकों का कहना है कि मैच के लिए मीडिया डेस्क की भी व्यवस्था की जा रही है और इस मैच के प्रचारित प्रसारित क रने के लिए हर व्यवस्था पूरी की जा चुकी है तो वही मैच के दौरान पूरा क्रिकेट मैदान सड़क सुरक्षा के संदेशों से पटा हुआ नजर आएगा।