देहरादून से पिथौरागढ़ के लिए विमान सेवा (Dehradun Pithoragarh Airline) अगले महीने शुरू हो सकती है उड़ान योजना में शामिल इस सेवा के तहत एक तरफ का किराया 4000 तक रह सकता है जिसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई है |
Dehradun Pithoragarh Airline
देहरादून से पिथौरागढ़ के लिए शुरू की जाने वाली विमान सेवा में 19 सीटर विमान संचालित होने से लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है। राज्य सरकार लंबे समय से बंद पड़ी पिथौरागढ़ देहरादून विमान सेवा को दोबारा से शुरू करने का प्रयास कर रही है।
फ्लाईबिग कंपनी संचालित करेगी सेवा | Dehradun Pithoragarh Airline
देहरादून से पिथौरागढ़ के लिए सेवा यात्रा शुरू करने के लिए केंद्र सरकार ने फ्लाईबिग कंपनी का चयन किया है कंपनी के वेबसाइट पर मंजिल के तौर पर देहरादून, पंतनगर और पिथौरागढ़ नजर आने लगे हैं। कंपनी का 19 सीटर विमान एक महीने पहले ही देहरादून एयरपोर्ट पर पहुंच चुका है।
यह होगा विमान का रूट प्लान | Dehradun Pithoragarh Airline
उत्तराखंड नागरिक उद्यान विकास प्राधिकरण की माने तो विमान सुबह 8:30 बजे जॉलीग्रांट एयरपोर्ट से पिथौरागढ़ के लिए उड़ान भरेगा फिर यहां से पंतनगर जाएगा। लौटते समय विमान पंतनगर से पहले पिथौरागढ़ फिर वहां से देहरादून उड़ान भरेगा।
डीजीसीए तय करेगा किराया और सेड्यूल | Dehradun Pithoragarh Airline
प्राधिकरण फिलहाल डीजीसीए की तरफ से किराया तय किए जाने का इंतजार कर रहा है। लेकिन इस बार किराया पिछली बार की तुलना में ज्यादा होने की संभावना नहीं है। प्राधिकरण देहरादून से पिथौरागढ़ तक के एक तरफ का अधिकतम किराया 4000 किए जाने की उम्मीद है जिसमें उड़ान योजना के अंतर्गत मिलने वाली छूट भी शामिल की जाएगी।
विमान सेवा की पूरी हुई तैयारियां | Dehradun Pithoragarh Airline
युकाडा के सीईओ सी रविशंकर ने विमान सेवा शुरू किए जाने की जानकारी देते हुए बताया की देहरादून से पिथौरागढ़ के लिए हवाई सेवा शुरू करने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है डीजीसीए की तरफ से किराया और टाइमिंग तय किया जाना बाकी है। हम जल्द से जल्द सेवा शुरू करना चाहते हैं।