देहरादून में देर रात से लगातार हो रही बारिश के बाद काट बंगला मैं एक मकान ढह गया है। Dehradun House collapsed । इस घटना में 3 लोग दब गए हैं। तो वहीं देर रात से लगातार हो रही बारिश के बाद कई जगहों पर नुकसान की खबरें आ रही है।
Dehradun House collapsed due to rain, 3 people died
देहरादून 29 अगस्त, देर रात से भारी बारिश के कारण देहरादून के राजपुर के काँठबंगला सहित जोहड़ी रोड, टिमली मानसिंह तथा किशनपुर क्षेत्र में अत्यधिक नुक़सान की खबरे सामने आ रही है।आपको बता दें कि देहरादून काठबंगला में देर रात एक मकान ढह गया है जिसकी वजह से 3 लोग मलवे में दबे हैं। यंहा पर बचाव कार्य जारी है। तो वहीं कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी मौके पर पहुंचकर स्वयं राहत बचाव कार्यों में सहयोग कर रहे हैं।
देहरादून में भारी वर्षा के चलते राजपुर क्षेत्र अंतर्गत काठ बंगला बस्ती में आवास ढहने से एक बच्चा सहित दो महिला की दबने से रेस्क्यू टीम द्वारा तीनों की बॉडी रिकवर कर ली गई है। जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को तीनों बरामद बॉडी की पोस्टमार्टम करने के निर्देश दिए। वहीं इसके अलावा देहरादून जिलाधिकारी सोनिका ने मसूरी क्षेत्र में आज स्कूल बंद रखने के आदेश दिए।
वहीं आपको बता दें कि देर रात से लगातार हो रही बारिश के बाद जगह जगह से नुकसान की खबर यारी है कई जगह पर जल भराव और कोई जगह पर कृषि क्षेत्र को भारी बारिश चलते नुकसान हुआ है। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी लगातार नुकसान वाली जगहों का दौरा कर रहे हैं तो वही उन्होंने अपने आज के सारे कार्य्रकम निरस्त कर दिए हैं।
शहर में रह कर भी यंहा मिलेगी आपको अपनी गांव की खुशबु, आइए यंहा | Dindyali Homestay Dehradun