केंद्र सरकार के 9 वर्ष पूर्ण, देश भर में महा जनसंपर्क अभियान। उत्तर प्रदेश मे दीप्ती ने बताये मोदी सरकार के 9 साल के सेवा सुशाशन के ऐतिहासिक कार्य। Deepti Rawat in UP
देश भर में अयोजित किया जा रहा महा जनसंपर्क अभियान |Deepti Rawat in UP
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य मे भारतीय जनता पार्टी देशभर मे 30 मई से 30 जून तक महा जनसंपर्क अभियान के रूप मे मना रही है। यह महा अभियान पूरे देश में, सभी संसदीय क्षेत्रों में, विधानसभाओं में सभी मण्डलों व बूथों में चल रहा है। इस अभियान के निमित्त पार्टी संगठन द्वारा भाजपा के केंद्रीय स्तर के नेताओं को देशभर मे अलग अलग संसदीय क्षेत्रों मे भेजा जा रहा है।
इसी अभियान के चलते भाजपा महिला मोर्चा राष्ट्रीय महामंत्री दीप्ती रावत भारद्वाज को उत्तर प्रदेश जैसे महत्वपूर्ण और सबसे बड़े राज्य की 4 लोकसभाओं, खीरी, धौरहरा, मिश्रिख व हरदोई की जिम्मेदारी दी गयी है।
बीजेपी महा जन सम्पर्क अभियान के चलते दीप्ती रावत भारद्वाज खीरी एवं धौरहरा लोकसभा मे विभिन्न कार्यक्रमों में सम्मलित हुई।
दीप्ती रावत पहुंची यूपी |Deepti Rawat in UP
दीप्ती रावत ने खीरी संसदीय क्षेत्र के जिला पंचायत सभागार लखीमपुर और धौरहरा संसदीय क्षेत्र के मोहम्मदी भाजपा कार्यालय मे सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर मीट में क्षेत्र के समस्त आई.टी. व सोशल मीडिया के पार्टी पदाधिकारियों से सोशल मीडिया की उपयोगिता के विषय में चर्चा की और बताया की किस प्रकार से हमे पार्टी संगठन और अपने प्रतिनिधियों के कार्यों का सोशल मीडिया पर अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करना है। साथ ही सोशल मीडिया के प्रभावशाली उपयोग के लिये कुछ महत्वपूर्ण टिप्स भी दिये एवं सोशल मीडिया के नकारात्मक उपयोग से बचने की सलाह दी।
दीप्ति रावत ने गिनाए बीजेपी की उपलब्धियां |Deepti Rawat in UP
दीप्ती रावत ने जिला पंचायत सभागार लखीमपुर मे और ब्लॉक सभागार मोहम्मदी में प्रेस वार्ता के माध्यम मीडिया कर्मियों के सम्मुख अपने विचार रखते हुए केंद्र सरकार की उपलब्धियों के बारे मे विस्तृत चर्चा की। दीप्ती ने बताया कि किस तरह 2014 से अबतक नौ साल मे सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के विभिन्न कार्य किए गए, साथ ही देश भर मे बीते 9 वर्षों के दौरान करोड़ों परिवारों को पहली बार सबसे जरूरी बुनियादी सुविधाएं मिली। जैसे कि 48.27 करोड़ जन-धन खाते खोले गए, 3 करोड़ से अधिक आवास प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनवाये गये, 29.75 करोड़ लोगों को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में शामिल किया गया, 13.53 करोड़ लोगों को जीवन ज्योति बीमा योजना का लाभ मिला, 2.86 करोड़ घर बिजली से रोशन हुए, 37 करोड़ आयुष्मान भारत हेल्थ अकॉउंट बनाये गये, 25 लाख करोड़ से अधिक रुपये सीधे लाभार्थियों के खाते मे डाले गये।
दीप्ति रावत ने कई कार्यकर्मों में लिया भाग |Deepti Rawat in UP
केंद्र सरकार के 9 वर्ष सफलतापूर्वक पूर्ण होने पर स्थानीय शिक्षक, मीडिया कर्मी, डॉक्टर, व्यापारी एवं वरिष्ठजनों को केंद्र सरकार की उपलब्धियों कि मैगज़ीन व पत्रक देकर सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं कि जानकारी साझा करते हुए दीप्ती ने बताया की भाजपा ही एक मात्र ऐसी पार्टी है जिसने समाज के हर वर्ग के हितों के लिये जमीनी स्तर पर कार्य किया है।
दीप्ती रावत ने धौरहरा संसदीय क्षेत्र की विधानसभा महोली ग्राम बगचन में पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के साथ टिफिन बैठक में प्रतिभाग किया।
इसके बाद महोली के मूढाहूसा में श्री राधाकृष्ण रासलीला के आयोजन में शामिल हुई और अपनी बात रखते हुए बताया कि इस प्रकार के धार्मिक एवं सामाजिक आयोजनों ने समाज को एकजुट रखने का और हमारी धर्म व संस्कृति को बढ़ावा देने का कार्य किया है।
इस अवसर पर धौरहरा सांसद व भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रेखा वर्मा, विधायक मोहम्मदी लोकेंद्र प्रताप सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष लखीमपुर सुनील सिंह, जिला अध्यक्ष सीतापुर अचिन मेहरोत्रा, क्लस्टर इंचार्ज राम निवास यादव , नगर पालिका अध्यक्ष गोला विजय शुक्ल रिंकू, पालिका अध्यक्ष पीलीभीत आस्था अग्रवाल, प्रमुख मोहम्मदी महेंद्र बाजपेयी, प्रमुख पिसावां मिथलेश यादव, मण्डल अध्यक्ष महोली श्रीनाथ बाजपेयी भी उपस्थित रहे।