debris fell on the hotel in Rudraprayag

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग की केदारघाटी में कल रात हुई तेज बारिश ने तबाही मचाई। (debris fell on the hotel in Rudraprayag) रुद्रप्रयाग के केदारनाथ के पास फाटा में पहाड़ी टूटने से मलबा गिरने के कारण केदारनाथ हाईवे के नीचे छोर पर स्थित होटल के 5 से अधिक कमरे क्षतिग्रस्त हो गए |

debris fell on the hotel in Rudraprayag

मानसून आने के बाद उत्तराखंड के साथ देश भर के कई राज्यों में भारी बारिश से तबाही मच रही है। इसके चलते ही उत्तराखंड के कई रास्तों पर भूस्खलन और बोल्डर गिरने से कई रास्ते बंद हो गए हैं जिससे आमजन को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

रुद्रप्रयाग में रात में हुआ बड़ा हादसा | debris fell on the hotel in Rudraprayag

debris fell on the hotel in Rudraprayag

17 जुलाई को हुई तेज बारिश के कारण रुद्रप्रयाग की केदारघाटी के पास पहाड़ी से मलबा गिरने के कारण केदारनाथ के निचले छोर पर स्थित होटल के 5 कमरों से अधिक ज्यादा क्षतिग्रस्त हो गए जिसमें सो रहे लोगों ने रात में भागकर जान बचाई।

हाईवे को खोलने का कार्य जारी | debris fell on the hotel in Rudraprayag

debris fell on the hotel in Rudraprayag

अचानक गिरे मलबे के कारण मलबे में दो युवक फंसे रहे जिन्हें सुबह के समय रेस्क्यू कर बचाया गया। क्षतिग्रस्त हुए होटल की पहचान केदार वाटिका होटल से की गई है। आपको बता दें कि भारी बारिश से हुए नुकसान के कारण केदारनाथ हाईवे फाटा के सहित कई स्थानों पर बंद कर दिया गया है। हाईवे बंद होने के कारण हजारों की संख्या में यात्री हाईवे पर फंसे हुए हैं। हाईवे को खोलने का कार्य जारी है।