DD College dehradun ने किया छात्र परिषद का गठन, ये है पैनल | Students wing डीडी कॉलेज देहरादून

मंगलवार, 17 नवम्बर को देहरादून डी0डी कॉलेज के परिसर में छात्र परिषद का गठन किया गया और इस पैनल को शपथ भी दिलवाई गयी।

DD College formed the student council of college and administered oath

डी०डी० कॉलेज में छात्र परिषद का गठन कर दिया गया है। इस कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज के चेयरमैन जितेंद्र यादव और उप प्राचार्य ज्योत्सना रमोला ने सरस्वती देवी की प्रतिमा के आगे दीप प्रज्वलित करके किया। अपने सम्बोधन में जितेंद्र सिंह यादव ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए नेतृत्व क्षमता के गुण बताते हुए कहा कि किसी भी संस्था के सुचारू रूप के संचालन लिए एक टीम वर्क की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। उन्होंने सभी चयनित प्रतिनिधियों को शुभकामनाएं देते हुए अपेक्षा की कि वह अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी जिम्मेदारी के साथ करेंगे और साथ ही छात्र परिषद के उत्तरदायित्व छात्र-छात्राओं को अवगत कराया। इसके बाद सभी विभागों के विभाग सलाहकारों द्वारा सभी चयनित कक्षा प्रतिनिधियों परिषद के अध्यक्ष कोषाध्यक्ष सचिव को संबोधित करते हुए सभी चयनित प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।

ये है छात्र परिषद का पैनल

  • कला संकाय से अभि रत्न राणा
  • वाणिज्य संकाय से ऋषभ गुलाटी
  • विज्ञान संकाय से अभिमन्यु
  • एग्रीकल्चर से आयुष कल्याणी

को छात्र समिति के अध्यक्ष के रूप में चुना गया।

कार्यक्रम के अंत में कालेज की उप प्राचार्य ज्योत्सना रमोला ने सभी चयनित प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते उनको छात्र परिषद के उत्तरदायित्व समझाते हुए सभी छात्र छात्राओं को अपनी जिम्मेदारियां पूरी निष्ठा के साथ निभाने की अपील की और अंत में उन्होंने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में समस्त डी0डी0 परिवार का स्टाफ और सभी विभागों के छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *