उत्तराखंड में कोरोनावायरस की रफ्तार अब थोड़ा लगाम लगती नजर आ रही है लेकिन पहाड़ी जिलों में कोविड के मामले पहले की तुलना में बड़े है। मंगलवार को कोविड-19 के 4785 नए मामले आये तो वहीं प्रदेश में अब कोविड-19 के 76232 एक्टिव केस बाकी है। तो वहीं आज 79 लोगों की कोविड से मौत हो गयी।
Covid updates for 18 may 2021
मंगलवार को उत्तराखंड में कोविड-19 कोरोनावायरस के 4785 पॉजिटिव केस सामने आए तो वही आज कोविड-19 की वजह से 79 लोगों की मौत हो गई उत्तराखंड में कोविड का सैंपल पॉजिटिविटी रेट 6.83% है तो वही प्रदेश में अब 76232 एक्टिव केस यानी ये लोग कोविड-19 बीमारी से अभी भी जूझ रहे हैं। आंकड़ों पर अगर बारीकी से नजर डाली जाए तो देहरादून हरिद्वार उधमसिंह नगर और नैनीताल में पिछले कुछ हफ्तों की तुलना में कोविड-19 संक्रमण के मामले ने रफ्तार थाम ली है। लेकिन पहाड़ी जनपदों पर कोविड-19 के मामले पहले से ज्यादा बढ़ रहे हैं।
अब पहाड़ो पर बढ़ रहा है कोविड-19
उत्तराखंड के अलग-अलग जिलों में आए कोविड-19 के पॉजिटिव केसों पर नजर डालें तो अल्मोड़ा में 320, बागेश्वर में 161, चमोली में 195, चंपावत में 124, देहरादून में सबसे ज्यादा 1226, हरिद्वार में 555, नैनीताल में 442, पौड़ी गढ़वाल में 509, पिथौरागढ़ में 118, रुद्रप्रयाग में 241, टिहरी गढ़वाल में 348, उधम सिंह नगर में 372 और उत्तरकाशी में 174 कोरोना के नए मामले सामने आए।