Covid-19 Update : उत्तराखंड में 127 नए मामलों के साथ कोरोना संक्रमितों की संख्या पहुची 4642:
सोमवार 20 जुलाई को उत्तराखंड में कोरना के 127 नए मामले सामने आए जिसके बाद अब प्रदेश में कोरोना संक्रमित ओं की कुल संख्या 4642 हो गई है इनमें से अब तक 3212 मरीज ठिक्क हो चुके हैं तो वही प्रदेश में अभी भी 1338 एक्टिव केस बाकी है अब तक कौन से प्रदेश में कुल 55 लोगों की मौत हो चुकी है।
Covid-19 Update : उत्तराखंड में 127 नए मामलों के साथ कोरोना संक्रमितों की संख्या पहुची 4642,
सोमवार को सबसे ज्यादा हरिद्वार जिले में 95 कोविड-19 के पॉजिटिव के सामने आए, जिनमें से 6 सरकारी लैब में और 89 प्राइवेट लैब में पॉजिटिव पाए गए। इसके अलावा देहरादून में 7, अल्मोड़ा में 3 नैनीताल में 9, टिहरी जिले में 6 और उत्तरकाशी में 7 कोरोना पॉजिटिव केस सोमवार को सामने आए।