कोविड से मौत का बढ़ा आंकड़ा, आज 7 की मौत, राज्य में 29 हजार के करीब एक्टिव केस | Covid in Uttarakhand 22 Jan 2022

उत्तराखंड में आज की कोविड रिपोर्ट के अनुसार शनिवार को 4759 सेम्पल पॉजिटिव पाए गए हैं तो वहीं प्रदेश में अब कुछ 28907 लोग कोविड के एक्टिव मरीज है। तो वहीं शनिवार को 7 लागों की मौत भी हुई है जो कि इस तीसरी लहर में मौत का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है।

Covid Status in Uttarakhand on 22 Jan 2022

आज उत्तराखंड में कोरोना के (4759) मामले सामने आये।स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन उत्तराखंड में कोरोना मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 396674
वहीं उत्तराखंड मे 352076 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुये
अभी भी उत्तराखंड में 28907 केस एक्टिव

  1. देहरादून – 1802
  2. हरिद्वार – 607
  3. पौड़ी- 259
  4. उतरकाशी – 70
  5. टिहरी – 108
  6. बागेश्वर – 120
  7. नैनीताल – 565
  8. अलमोड़ा – 143
  9. पिथौरागढ़ – 176
  10. उधमसिंह नगर – 395
  11. रुद्रप्रयाग – 159
  12. चंपावत – 112
  13. चमोली – 243

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *