उत्तराखंड में कोविड : आज 2 हजार के पार, जाने पूरे प्रदेश का हाल |Covid in Uttarakhand 11 Jan 2022

उत्तराखंड में कोविड ने तक़रीबन पूरी रफ्तार पकड़ ली है। मंगलवार को प्रदेश में दो हजार से ज्यादा कोविड-19 के सैंपल पॉजिटिव आए तो वही कोरोना से एक व्यक्ति की मौत भी हो गयी है।

Covid Status in Uttarakhand on 11th Jan 2022

उत्तराखंड में कॉविड की तीसरी लहर लगातार बढ़ती जा रही है पिछले 1 सप्ताह में रोजा रोजा ना संक्रमित होने वाले कोरोनावायरस के मरीजों की संख्या हर दिन दोगुनी रफ्तार से बढ़ती जा रही है मंगलवार को प्रदेश में 2127 टेस्ट पॉजिटिव आए हैं जिन्हें मिलाकर अब प्रदेश में कोरोनावायरस से संक्रमित मरीज यानी कि कुल एक्टिव केस 6603 हो चुके हैं। कोविड-19 री लहर उत्तराखंड में लगातार बढ़ती जा रही है जिससे रोजाना ठीक होने वाले मरीजों की तुलना में कई गुना मरीज रोजाना संक्रमित हो रहे हैं। कोविड-19 की इस तीसरी लहर में हालांकि मौत के आंकड़े अभी नहीं बड़े हैं लेकिन फिर भी आज एक बात का मामला सामने आया है।

जिलों की अगर बात करें तो हमेशा की तरह देहरादून में भी आज सबसे ज्यादा 991 पॉजिटिव केस पाए गए हैं। इसके बाद दूसरे स्थान पर नैनीताल में 451 पॉजिटिव केस पाए गए हैं। और तीसरे नंबर पर हरिद्वार में 259 पॉजिटिव केस मंगलवार को सामने आए हैं। इसके अलावा उधम सिंह नगर में 189, अल्मोड़ा में 3, बागेश्वर में 4, चमोली में 25, चंपावत में 26, पौड़ी में 48, पिथौरागढ़ में 30, रुद्रप्रयाग में 13, टिहरी में 35 और उत्तरकाशी में भी 13 केस आज पॉजिटिव आए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *