गुरुवार को Covid-19 के 298 नए मामलों के साथ उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या हुई 8552

Today’s covid-19 status
रविवार को उत्तराखंड में कोरोना के 298 नए पॉजिटिव केस सामने आए जिसके बाद अब प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या कुल संख्या 8552 हो चुकी है तो वही इनमें से 5427 ठीक भी हो चुके हैं लेकिन अभी भी प्रदेश में 2989 एक्टिव केस बाकी है। जिनका इलाज चल रहा है तो वही आज 4 कोरोना मरीजों की मौत हो गई।
Also Read:-3 हजार भर्तियां जल्द, UKSSSC भवन का हुआ लोकार्पण
