Covid situation dangerous in uttarakhand

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण बहुत तेज गति से लगातार बढ़ता ही जा रहा है। कम होना तो बहुत दूर की बात, हालात स्थिर भी नही हो पा रहे हैं। गुरुवार को एक दिन में कोविड के 946 केस पॉजिटिव आये।

Maximum covid patient in uttarakhand

उत्तराखंड में पिछले लंबे समय से कोविड-19 संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है शुरुआती समय में लगा कि यह संक्रमण थोड़ा ऊपर जाएगा तो उसके बाद थोड़ा नीचे आएगा लेकिन अब हालात हाथ से बाहर जाते दिख रहे हैं। कुछ दिन पहले तक प्रतिदिन कोरना संक्रमण मरीजों का आंकड़ा 500 के आसपास रहता था तो वहीं अब यह आंकड़ा प्रतिदिन हजार को छूने लगा है। सबसे ज्यादा डराने वाली बात यह है कि सरकार जहां अप्रैल-मई में अपनी व्यवस्था को लेकर यह बयान देती नजर आती थी कि उनके पास तकरीबन 25 हजार मरीजों तक की व्यवस्था है और अक्टूबर-नवंबर तक सरकार सारी व्यवस्थाएं ok है। कमाल की बात तो यह है कि उस समय प्रदेश में हजार के करीब भी कोविड के मरीज नहीं थे और सरकार का यह दावा उस समय बेहद राहत देने वाला लगता था लेकिन आज परिस्थितियां बिल्कुल उल्टी हो चुकी है। सरकार उस समय अक्टूबर-नवंबर तक की व्यवस्थाओं की बात करके हमें निश्चिंत कर देती थी लेकिन आज सितंबर शुरू हुआ नहीं की कोविड-19 का यह आंकड़ा सरकार के अंदाजे से पहले ही 25000 पहुंचने जा रहा है ऐसे में सरकार अब क्या करेगी यह देखना दिलचस्प होगा।

आज के हालात, जाने कहां पर कितने मरीज

गुरुवार को उत्तराखंड में 946 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए जिनमें से 14945 मरीज रिकवरी कर चुके हैं तो वही 6871 मरीज आज भी अस्पतालों में अपना इलाज करवा रहे हैं मौत के आंकड़े की बात करें तो 300 लोग अब तक उत्तराखंड में कोविड-19 की वजह से अपनी जान गवा चुके हैं।

गुरुवार को सबसे ज्यादा 272 कोविड पॉजिटिव देहरादून में पाए गए तो वहीं उसके बाद उधम सिंह नगर में 194 , हरिद्वार में 135 और नैनीताल में 105 कोविड पेसेंट सामने आए। इसके अलावा पहाड़ी जिलों की अगर बात करें तो अल्मोड़ा में 48, बागेश्वर में 1 चमोली में 1, चंपावत में 20, पौड़ी गढ़वाल में 31, पिथौरागढ़ में 28, रुद्रप्रयाग में 24, टेहरी गढ़वाल में 37, और उत्तरकाशी में 50 सेम्पल आज पॉजिटिव पाए गए।

Also Check