मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत के जन्मदिन से ठीक पहले कोरोना पॉजिटिव निकल गए। रविवार 20 दिसबर को पढ़ने वाले उनके जन्मदिन को लेकर पहले ही कई जगहों पर भव्य तैयारीयां की जा चुकी थी लेकिन अचानक उनके कोविड पॉजिटिव होने की ख़बर मिलते ही सब मायूस थे। लेकिन सीएम त्रिवेंद्र ने अपनी वीडियो जारी करते हुए अपने सभी समर्थकों को अपनी कुशल क्षेम दी तो सबके दिल खुशी से झूम उठे।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जी के जन्म दिवस पर देहरादून के बालावाला में आयोजित कार्यकम में वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए मुख्यमंत्री ने कोविड से बचाव के नियमों का अनुपालन करने की अपील की। उन्होंने कहा कि मेरा स्वास्थ्य पूरी तरह से ठीक है। उन्होंने अपने परिवार में अपनी पत्नी, अपनी बेटी सहित सभी के कुशल होने की बात वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये कही साथ ही उन्होंने सभी से अपील की है कि आप भी अपना ध्यान रखें। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री त्रिवेद्र सिंह रावत हाल ही में कोरोना पाजिटिव आ गए थे, और अब वो होम आइसोलेशन में हैं। उन्हें आज अपने जन्मदिन के मौके पर आवास से ही अपने शुभचिंतकों को संबोधित किया।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत के जन्मदिन के मौके पर उनकी डोईवाला विधानसभा के बालावाला में पहले से ही जन्मदिन के कार्यक्रम को निर्धारित किया गया था लेकिन उनके कोविड-19 के बाद मुख्यमंत्री इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाए लेकिन वह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इस कार्यक्रम से जुड़े। बालावाला में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के जल्द स्वास्थ्य होने और जल्द ही को व्हाट्सएप बाहर आने की कामना के लिए हवन यज्ञ किया गया। केवल बालावाला में ही नहीं बल्कि प्रदेश के सभी जिलों में अलग-अलग जगहों पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत के जन्मदिन के मौके पर हवन यज्ञ उनकी दीर्घायु के लिए किए गए साथ ही उनको जन्मदिन की बधाइयां भी दी गई। प्रदेश कि नहीं राष्ट्रीय स्तर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस सहित कई नेताओं ने उन्हें जन्मदिन की बधाइयां दी और उनके जल्द स्वास्थ्य लाभ होने की कामना की।