उत्तराखंड में कोरोना वायरस की तीसरी लहर तेजी से बढ़ती जा रही है। गुरुवार को उत्तराखंड में कोविड-19 के 630 नए मामले सामने आए हैं तो वही तीन लोगों की मौत की ख़बर भी है।
Covid Status in Uttarakhand on 6 Jan 2022
उत्तराखंड में कोविड-19 की तीसरी लहर के तहत हर दिन कोरोनावायरस के नए मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। गुरुवार को उत्तराखंड में आए 630 नए कोविडमरीजों के साथ उत्तराखंड में अब कोरोनावायरस के एक्टिव मरीजों की कुल संख्या 1425 हो गई है। वहीं इसके अलावा आज कोविड की वजह से तीन लोगों की मौत भी हुई है।
गुरुवार को उत्तराखंड में सबसे ज्यादा 268 के देहरादून में मिले हैं, तो वही दूसरे नंबर पर हरिद्वार में 119 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं। इसके अलावा नैनीताल में 85, पौड़ी में 72 और उधम सिंह नगर में 35 मामले देखने को मिले हैं। पहाड़ी जनपदों की बात करें तो अल्मोड़ा में 18, उत्तरकाशी में 11, चंपावत में 8, चमोली में 5 और टिहरी – पिथौरागढ़ में 4 – 4 कोविड मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
मुख्यसचिव ने की हालातों की समीक्षा
मुख्य सचिव डाॅ. एस.एस. सन्धु ने गुरूवार को सचिवालय में कोविड की समीक्षा की। मुख्य सचिव ने कोविड की तीसरी लहर की सम्भावना को देखते हुए सभी जिलाधिकारियों को आवश्यक तैयारियां करने के दिशा निर्देश दिए। उन्होंने जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने जनपदों में कोविड की स्थिति पर लगातार नजर बनाए रखी जाए। प्रतिदिन कोविड को लेकर उच्चाधिकारियों के साथ बैठक की जाए।
मुख्य सचिव ने कहा कि कोविड संक्रमण को रोकने हेतु कोविड अनुकूल व्यवहार का अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। लगातार आमजन में मास्क पहनने और सामाजिक दूरी बनाए रखने हेतु जन-जागरूकता फैलायी जाए, साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर मास्क न पहनने वालों पर कार्रवाई भी की जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि टेस्टिंग बढ़ाए जाने के साथ ही नियमित तौर पर डाटा अपलोड किया जाए, ताकि स्थिति का सही से अनुमान लगाया जा सके। उन्होंने 100 प्रतिशत वैक्सीनेशन का लक्ष्य शीघ्र से शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश भी दिए। कहा कि 15 से 17 वर्ष के किशोरों को अगले 7 दिनों में वैक्सीनेट कर लिया जाए। साथ ही, 10 जनवरी से 60 वर्ष से अधिक के बुजुर्गों को बूस्टर डोज की तैयारी भी सुनिश्चित की जाए।
मुख्य सचिव ने पी.एच.सी. और सी.एच.सी. लेवल तक आवश्यक दवाओं, कोविड आईसोलेशन किट आदि की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि होम आईसोलेशन की व्यवस्था को सुदृढ़ किए जाने हेतु सभी आवश्यक कदम समय से उठा लिए जाएं। कोविड हेतु बनाए गए कंट्रोल रूम आदि को भी एक्टिव कर लिया जाए। मुख्य सचिव ने टेम्परेरी हेल्थ फेसिलिटीज को भी स्टैण्डबाई मोड में एक्टिव रखे जाने के निर्देश दिए। कहा कि कोविड की तीसरी लहर आए या नहीं या वह कितनी प्रभावित करेगी कहना मुश्किल है परन्तु हमें अपनी तैयारियां कोविड से एक कदम आगे रहकर करनी हैं। इसके लिए पूरे सिस्टम को एकजुट होकर प्रभावी तौर पर कार्य करना होगा।
मुख्य सचिव ने सामान्य बेड, ऑक्सीजन बेड और वेन्टीलेटरयुक्त बेड की उपलब्धता बनाए रखने के निर्देश दिए। कहा कि सर्दियों में बर्फ से प्रभावित क्षेत्रों में कोविड के लिए सुनियोजित तरीके से कार्य करना होगा। ऐसे क्षेत्रों में सम्पर्क मार्ग अवरूद्ध हो जाने पर भी क्षेत्रवासियों को समस्या न हो इसके पूर्व में ही प्रबन्ध कर लिए जाएं। मुख्य सचिव ने इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव श्री आनन्द वर्धन, सचिव अमित नेगी, एस.ए. मुरूगेशन सहित अन्य उच्चाधिकारी, वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से गढ़वाल एवं कुमाऊं मण्डल आयुक्त सहित सभी जिलाधिकारी उपस्थित थे।