उत्तराखंड में 40 हजार के पार कोरोना, आज 2 हजार केस, देहरादून के हालात गंभीर।

उत्तराखंड में कोविड-19 ने पिछले सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं। आज उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 40085 हो गयी है और। शनिवार को कोविड के 2078 नए मामले सामने आए हैं तो वहीं देहरादून की बात करें तो अकेले देहरादून में आज 668 कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं।

Covid-19 Status 19 sep 2020

उत्तराखंड में कोविड-19 कोरोनावायरस की रफ्तार भयावह स्थिति से बढ़ती जा रही है। राज्य में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 40 हजार का आंकड़ा पर कर चुकी है। केवल शनिवार को ही प्रदेश कोविड-19 नए मामले सामने आए। वहीं अगर बात करें प्रदेश में एक्टिव केस की तो 12465 केस अभी राज्य में एक्टिव है जो कि अलग-अलग जगहों पर अपना इलाज करवा रहे हैं। प्रदेश में कोविड-19 से मरने वाले लोगों की संख्या 478 हो चुकी है। यही नहीं कोविड-19 का कहर केवल मैदानों तक अब सीमित नहीं रहा है बल्कि पहाड़ी जिले भी इसकी चपेट में आ रहे हैं।

शनिवार को सबसे ज्यादा देहरादून में 668 कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए तो इसके बाद उधम सिंह नगर में 397, हरिद्वार में 289 और नैनीताल में 231 आज कोविड-19 के नए सामने आए हैं। पहाड़ी जिलों की बात करें तो अल्मोड़ा में आज 43, बागेश्वर में 13, चमोली में 54, चंपावत में 19, पौड़ी गढ़वाल में 99, पिथौरागढ़ में 39, रुद्रप्रयाग में 13, टिहरी गढ़वाल में 146 और उत्तरकाशी में 67 नए कोविड-19 मामले सामने आए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *