corruption charges on UKSSSC

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग uksssc पर धांधली के गंभीर आरोप लगे हैं जिस पर मुख्यमंत्री ने पुलिस को FIR के आदेश दिए हैं और पुलिस की STF टीम इस मे मामले की जांच करेगी।

corruption charges on UKSSSC

22 जुलाई 2022 को उत्तराखण्ड राज्य के बेरोजगार संघ के प्रतिनिधिमंडल द्वारा उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से दिनांक 4 एवं 5 दिसम्बर 2021 को आयोजित स्नातक स्तर की परीक्षा में हुई अनियमितता/गड़बड़ी के सम्बन्ध में माननीय मुख्यमंत्री, उत्तराखण्ड, श्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन सौंप कर कार्यवाही की मांग की गयी। माननीय मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार श्री अशोक कुमार, पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड के आदेशों के क्रम में स्नातक स्तर की परीक्षा में हुई अनियमितता/गड़बड़ी के सम्बन्ध में थाना रायपुर में मु0अ0सं0 289/22 धारा 420 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया है। उक्त मामले की गम्भीरता को देखते हुए विवेचना उत्तराखण्ड एसटीएफ को स्थानान्तरित करने के आदेश पारित किये गये हैं।

अधीनस्थ चयन आयोग की भर्ती परीक्षा के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है। उत्तराखंड पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ इस मामले में मुकदमा दर्ज किया है। आपको बता दें कि बेरोजगार संघ के प्रतिनिधि मंडल ने इस मामले में मुख्यमंत्री से मुलाकात की थी। दरअसल 4 और 5 दिसंबर 2021 में आयोजित स्नातक स्तर की परीक्षा में धांधली की मुख्यमंत्री से शिकायत की गई थी। इस मामले पर मुख्यमंत्री ने डीजीपी उत्तराखंड को इस मामले में उचित कार्यवाही करने के निर्देश देते हुए मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। तो वहीं डीजीपी अशोक कुमार के निर्देश पर थाना रायपुर में IPC की धारा 420 तहत अज्ञात में  मुकदमा दर्ज किया गया है और अब एसटीएफ को इस मामले जांच दी गयी है।

Also Check