उत्तराखंड सचिवालय में एक और कोरोना से जुड़ा मामला, इस बार पंचायती राज अनुभाग।Uttarakhand Secretariat during lock down

उत्तराखंड सचिवालय में कोरोना से जुड़े मामलों का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है। गुरुवार को सचिवालय में पंचायती राज अनुभाग-1 में कार्यरत समीक्षा अधिकारी का भाई कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।

उत्तराखंड सचिवालय में एक और कोरोना से जुड़ा मामला, इस बार पंचायती राज अनुभाग।

सचिवालय से जुड़ा एक ओर कोरोना मामला

उत्तराखंड सचिवालय में एक और कोरोना से जुड़ा मामला, इस बार पंचायती राज अनुभाग।:

सचिवालय प्रशासन द्वारा जारी किए गए एक पत्र के अनुसार सचिवालय के पंचायतीराज अनुभाग-1 में काम करने वाले समीक्षा अधिकारी के भाई की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। लेकिन इसके बावजूद भी समीक्षा अधिकारी सचिवालय अपने कार्यालय में उपस्थित हुआ है जिससे सचिवालय कर्मचारियों में दहशत का माहौल है।

सचिवालय प्रशासन द्वारा जारी पत्र में उक्त अनुभाग को सीलिंग और अन्य सावधानियों को लेकर भी दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। आपको बता दें कि पहले से ही प्रशासन द्वारा यह लगातार कहा जा रहा है कि खुद की या अपने परिवार में किसी की भी तबीयत खराब होने पर या फिर संक्रमण जैसे कुछ भी लक्षण पाए जाने पर कार्यालय ना आए और सबसे पहले अपनी जांच करवाएं इसके बावजूद भी लगातार सचिवालय में कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं।

Also Check