Covid vaccine in uttarakhand

वो सवाल जो अक्सर आपका दिल कोरोना की दुश्वारियों से परेशान होकर पूछता है कि- ”हे भगवान ये कोरोना कब जाएगा…?” तो लीजिये उसका जवाब। अगर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री की बात सही हुई और सब कुछ सामान्य रहा तो कोरोना का टीका आपको आने वाले दिसम्बर में लग जायेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा है कि उनकी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन से बातचीत हुई है और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने संकेत दिए हैं कि उत्तराखंड में दिसंबर में कोरोना की वैक्सीन आ जाएगी। उत्तराखंड में तकरीबन एक करोड़ डोज की आवश्यकता होगी जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि हर किसी को कोरोना की वैक्सीन इतनी आसानी से मिलना संभव नहीं है। इसके लिए कुछ प्राथमिकताएं तय की जाएंगी। उत्तराखंड में किस तरह से वैक्सीन लोगों तक पहुंचाई जानी है इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग ने भी एक्सरसाइज शुरू कर दी है। स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी ने जानकारी दी।

(अमित नेगी, स्वास्थ्य सचिव उत्तराखंड)

स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी ने बताया कि केंद्र द्वारा राज्य में वैक्सीनेशन को लेकर रोडमैप तैयार करने के लिए कहा गया है। वैक्सीन को प्राथमिकता के आधार पर किस तरह से जरूरतमंद तक पहले पहुंचाई जाए इसको लेकर हर 15 दिन में समीक्षा बैठक करने को कहा गया है। वैक्सीन आवंटन को लेकर प्रोटोकॉल के आधार पर एक सॉफ्टवेयर डेवलप किया जाएगा और सभी तरह के डाटा को कलेक्ट किया जाएगा। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वैक्सिंग को लेकर फ्रंटलाइन वॉरियर्स को प्राथमिकता दी जाएगी।