Congress Protest on Ankita Murder Case : कांग्रेस का धामी सरकार पर हल्ला–बोल, बाल मुंडवा कर किया सीएम आवास कूच, CBI जांच और VIP के नाम के खुलासे की मांग | Congress Women Leaders Protest Against BJP Government By Shave Their Head Regarding Ankita Murder Case

अंकिता को इंसाफ दिलाने के लिए कांग्रेस महिला कार्यकर्ताओ ने (Congress Protest on Ankita Murder Case) मुंडवाए अपने सर, सीएम आवास का भी किया कुछ। CBI जांच की मांग के साथ VIP के नाम के खुलासे की भी उठाई मांग | Congress Protest on Ankita Murder Case

18 सितंबर 2022 को हुई अंकिता भंडारी हत्याकांड से पूरा उत्तराखंड सिहर गया था। अंकिता भंडारी की वनंत्रा रिजॉर्ट के मालिक पुलकित आर्य ने अपने दो साथियों के साथ हत्या कर दी थी। एक साल बाद भी अंकिता को इंसाफ नहीं मिल पाया है। अंकिता के माता–पिता अपनी बेटी को इंसाफ दिलाने के लिए दर–दर भटक रहे हैं

अंकिता भंडारी केस पर सरकार की लापरवाही कर रही सरकार | Congress Protest on Ankita Murder Case

Congress Protest on Ankita Murder Case

सरकार ने अंकिता के गांव तक सड़क बनाए और बेटे को सरकारी नौकरी देने का भी भरोसा दिया था, लेकिन एक साल बाद दोनों बातों में से एक भी आज तक पूरी नहीं हुई है। सरकार न तो वीआईपी के नाम का भी अभी तक खुलासा नहीं कर पाई है और न ही अंकिता भंडारी के हत्यारों को सजा ही दिला पाए है। अंकिता भंडारी केस पर सरकार की लापरवाही के चलते कांग्रेस लगातार ही राज्य सरकार से जवाद मांगती रही है। अंकिता हत्याकांड के एक साल पूरा होने पर कांग्रेस ने परेड ग्राउंड में प्रदर्शन किया।

अंकिता को इंसाफ दिलाने के लिए मुंडवाए अपने बाल | Congress Protest on Ankita Murder Case

Congress Protest on Ankita Murder Case

अंकिता भंडारी को इंसाफ दिलाने के लिए आज देहरादून में प्रदेश कांग्रेस महिला अध्यक्ष के साथ कांग्रेस महिला कार्यकर्ताओ ने बीच सड़क में अपने बाल मुंडवाए। काग्रेस महिला कार्यकर्ताओ ने अपनी मांगों को लेकर CM आवास का भी कूच किया।

CBI जांच की उठाई मांग | Congress Protest on Ankita Murder Case

अंकिता हत्याकांड के बाद से काग्रेस की लगातार अंकिता के कातिलों को सजा दिलाने की मांग उठाती रही है। कांग्रेस का कहना है की अंकिता भंडारी केस मे CBI जांच हो और अंकिता भंडारी को न्याय मिले साथ ही उनका कहना है कि सरकार VIP के नाम का भी खुलासा करे और अंकित भंडारी के हत्यारों को जल्द से जल्द सजा दिलाए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *