HNB Garhwal University

उत्तराखंड की HNB Garhwal University 2015-16 सत्र के यूजी और पीजी के सीबीसीएस के अंतर्गत एडमिशन लेने वाले छात्रों को जिन्होंने किसी कारण से अपना पाठ्यक्रम पूरा नहीं किया था उन छात्रों को अपनी डिग्री पूरी करने के लिए एक आखरी मौका दे रही है |

HNB Garhwal University

एचएनबी गढ़वाल यूनिवर्सिटी के 2015-16 के छात्र को डिग्री पूरी करने के लिए एक महीने के अंदर आवेदन करना होगा आपको बता दें कि यह आवेदन ऑफलाइन प्रक्रिया से किया जाएगा। आवेदन प्रक्रिया 19 अगस्त से 19 सितंबर तक ही जारी रहेगी।

2021 तक पूरा करना था पाठ्यक्रम | HNB Garhwal University

Last Chance To Complete Alumni Degree in HNB Garhwal University

सीबीसीएस के अंतर्गत हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल यूनिवर्सिटी में यूजी में प्रवेश लेने वाले 2015–16 सत्र के चारों को 6 साल जानी शैक्षणिक सत्र 2020–21 तक अपना पाठ्यक्रम पूरा करना था। और पीजी में एडमिशन लेने वाले छात्रों को 4 साल यानी 2018–19 में डिग्री प्राप्त करनी थी लेकिन कोरोनाकाल, सीबीकेस मानकों की पूरी जानकारी न होने के कारण और कुछ अन्य कारणों के चलते डिग्री प्राप्त नही कर पाए थे।

डिग्री पूरी करने का आखिरी मौका दे रही गढ़वाल यूनिवर्सिटी | HNB Garhwal University

Last Chance To Complete Alumni Degree in HNB Garhwal University

गढ़वाल यूनिवर्सिटी के विभिन्न छात्र संगठनों द्वारा सीबीसीएस सिस्टम के अंतर्गत एडमिशन लेने वाले छात्रों को जो किन्ही कारणों से डिग्री पूरी नहीं कर पाए थे, ऐसे छात्रों को डिग्री पूरी करने के लिए एक मौका देने की मांग की जा रही थी। जिस पर यूनिवर्सिटी प्रशासन ने बीती 30 मई 2023 को कार्य परिषद की आयोजित की गई बैठक में शैक्षणिक सत्र 2015-16 में यूजी और पीजी में एडमिशन लेने वाले छात्रों को डिग्री पूरी पूरी करने के लिए एक आखरी मौका देने का फैसला लिया है।

19 सितंबर तक ऑफलाइन मध्यम से होंगे आवेदन | HNB Garhwal University

Last Chance To Complete Alumni Degree in HNB Garhwal University

डिग्री पूरी करने के लिए प्रवेश प्रक्रिया की जानकारी देते हुए गढ़वाल यूनिवर्सिटी के परीक्षा नियंत्रक आजाद ने एचएम आजाद ने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2015-16 में डिग्री पूरी नहीं कर पाने वाले छात्र-छात्राओं को आने वाले 19 सितंबर तक यूनिवर्सिटी या उसके संबद्ध महाविद्यालय में ऑफलाइन आवेदन जमा करना होगा, छात्र-छात्राएं लिखित परीक्षा या प्रैक्टिकल परीक्षा में से किसी एक में आवेदन कर सकते हैं।

3 हजार तय किया गया शुल्क | HNB Garhwal University

डिग्री पूरी करने के लिए परीक्षा शुल्क के रूप में ₹3000 निर्धारित किए गए हैं परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि संबंध महाविद्यालय के प्राचार्य से अग्रसारित होकर सभी आवेदन 25 सितंबर तक विश्वविद्यालय के परीक्षा अनुभाग को मिलना आवश्यक है अनिवार्य है साथ ही उन्होंने बताया कि सभी छात्रों की परीक्षा श्रीनगर के बिड़ला परिसर में आयोजित की जाएगी।

Also Check