3 दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड (yogi village) आये उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज उत्तराखंड में दूसरा दिन है। पहले दिन योगी ने अपने गुरू अद्वेत्यनाथ की मूर्ति का अनावरण किया और आज वह सहज ही स्थानीय लोगों ओर बच्चों के साथ सुबह टहलते नजर आए। कल जब योगी अपने गुरु और बचपन के दिनों को याद कर रहे थे तो उनके आंसू नही रुक रहे थे।
Cm Yogi became emotional remembering his childhood in his village
3 दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड में योगी आदित्यनाथ (yogi village)
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने तीन दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड में है। आज सीएम योगी का उत्तराखंड में दूसरा दिन है तो ही कल उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ से 1:00 बजे उत्तराखंड के लिए रवाना हुए थे। कल योगी आदित्यनाथ में यमकेश्वर विधानसभा में अपने गुरु आदित्यनाथ की मूर्ति का अनावरण किया तो वहीं इसके बाद उन्होंने यमकेश्वर नहीं एक जनसभा को संबोधित किया और उसके बाद पंचूर अपने गांव चले गए जहां पर उन्होंने अपने परिवार जनों से और ग्रामीणों से मुलाकात की। योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार की रात अपने गांव में विदाई तो वही आज बुधवार को भी वह अपने गांव में ही मौजूद हैं और अपने भतीजे के मुंडन कार्यक्रम में शामिल होंगे तो वही कल उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हरिद्वार में उत्तर प्रदेश सरकार के नए बने गेस्ट हाउस भागीरथी गेस्ट हाउस का अनावरण करेंगे और परिसंपत्तियों के बंटवारे के तहत अलकनंदा रिजॉर्ट को उत्तराखंड सरकार के हवाले कर देंगे।
बचपन के दिन याद कर इमोशनल हुए योगी, गांव में टहल रहे सहजता से
कल योगी आदित्यनाथ के उत्तराखंड दौरे के दौरान पहले दिन जब योगी आदित्यनाथ में यम्केश्वर में जनता को संबोधित किया तो वह अपने बचपन के दिन याद कर रहे थे तो उन्हें अपने गुरु अद्वैत नाथ की मूर्ति के अनावरण के बाद योगी आदित्यनाथ ने अपने गुरु को भी याद किया साथ ही उन्होंने बचपन के वो दिन याद किए जब वह यमकेश्वर में पढ़ा करते थे और उन्होंने वहां पर जिन जिन अध्यापकों से शिक्षा ली थी उन्होंने सब का जिक्र अपने संबोधन में किया और अपने बचपन के दिन याद करते हुए उनकी आंखों से आंसू छलक आए इस दौरान योगी खूब फूट-फूटकर रोते नजर आए और अपने बचपन के दिनों को याद करके उत्तर प्रदेश के ताकतवर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बेहद सहज और भावुक नजर आए।
माँ pic.twitter.com/3YA7VBksMA
— Yogi Adityanath (मोदी का परिवार) (@myogiadityanath) May 3, 2022
जो लोग योगी आदित्यनाथ को उनके मुख्यमंत्री और ताकतवर नेता के रूप में देखते हैं उनके लिए कल योगी का यह रूप देखना बेहद रोचक भरा था क्योंकि योगी आदित्यनाथ इतने भावुक पहली बार नजर आए वहीं इसके अलावा रात को योगी आदित्यनाथ ने अपने गांव पंचूर में रात्रि विश्राम किया और उसके बाद सुबह सुबह जब वह अपने गांव में टहलने के लिए निकले तो ग्रामीणों के साथ साथ गांव के बच्चों के साथ वह असहज नजर आए और गांव के बच्चे उनके साथ ऐसे फोटो खिंचा रहे थे मानो वह एक कोई ताकतवर नेता नहीं बल्कि उनके गांव का कोई शहर ग्रामीण हो। निश्चित तौर से योगी आदित्यनाथ का यह रूप मानवता के उस भावुक पहलू को दिखाता है जहां पर एक तरफ व्यक्ति अपने राजनीतिक जीवन में बेहद ताकतवर हो जाता है लेकिन उसका परिवार उसकी भावनाएं कहीं ना कहीं उसे बेहद सहज और सरल बनाती है।