मंगलवार को उत्तराखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत द्वारा भीमताल में एक कार्यकर्ता सम्मेलन में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस की वरिष्ठ महिला नेता डॉक्टर इंदिरा हृदयेश पर की गई अभद्र टिप्पणी को लेकर बंशीधर की खूब छीछालेदर हुई। शोसल मीडिया पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत सहित केवल राजनीतिक लोगों ने ही नहीं बल्कि राजनीति से दूर रहने वाले सामाजिक लोगों ने भी भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत के इस कारनामे को अमर्यादित बताया। शाम होते होते फेसबुक से लेकर ट्विटर और इंस्टाग्राम पर भाजपा अध्यक्ष की आलोचनाओं को लेकर मानो बाढ़ सी आ गई। दरअसल भाजपा अध्यक्ष बंशीधर भगत द्वारा दिया गया बयान था ही कुछ ऐसा की जिसने भी सुना उसने कान पकड़ लिए।
ऐसा क्या बयान दिया भजापा अध्यक्ष ने देखने के लिए – यंहा क्लिक करें
👇https://khabarwithcover.com/uk-bjp-president-comment-on-women-leader-indra-hridesh/
बंशीधर भगत के बयान से मुख्यमंत्री भी दुःखी…
देर शाम को दिल्ली में मौजूद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत तक भी यह बात पहुंची और उन्होंने जब इस मामले का संज्ञान लिया और खुद यह बयान सुना तो निश्चित तौर से उनके हृदय को गहरा आघात पहुंचा। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने व्यक्तिगत रूप से इस पर दुख प्रकट किया। मुख्यमंत्री ने ट्वीट करते हुए लिखा कि आज मैं अत्यधिक दुखी हूं। उन्होंने कहा कि महिला हमारे लिए अत्यधिक सम्मानित और पूजनीय है। उन्होंने बंसीधर भगत का जिक्र तो नहीं किया लेकिन बंसीधर भगत के बयान से दुखी हुए सभी लोगों के साथ खुद को शामिल करते हुए माफी मांगी और कहा कि वह स्वयं व्यक्तिगत रूप से इंदिरा हिरदेश से बात करेंगे और व्यक्तिगत रूप से क्षमा याचना करेंगे।