एहतियात के तौर पर मुख्यमंत्री की तबियत को देखते हुए उन्हें डाक्टरों ने आज अस्पताल में रुकने की सलाह दी है।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत पिछले कुछ दिनों से कोविड पॉजिटिव है वह घर पर होम आइसोलेशन में अपना इलाज करवा रहे थे। मुख्यमंत्री का जब 18 दिसम्बर को कोविड टेस्ट पॉजिटिव पाया था तो उन्होंने खुद ट्वीट करके इसकी जानकारी दी थी और बताया था कि उनको एसिंप्टोमेटिक कोविड-19 पॉजिटिव आया है। इसके बाद लगातार मुख्यमंत्री पिछले सप्ताह से घर पर ही अपना इलाज करवा रहे थे। उनके द्वारा स्वस्थ होने की बात भी कही गई थी इस दौरान उन्होंने कई कार्यक्रमों में वर्चुअल प्रतिभाग भी किया।
शनिवार को मुख्यमंत्री को हल्का बुखार था जिसके बाद खून की जांच और सिटी स्कैन करवाया गया। रविवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत की रिपोर्ट्स देखने के बाद डाक्टरों ने हल्का इन्फेक्शन पाया जिसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें डॉक्टरों ने आज अस्पताल में रुकने की सलाह दी और शाम 4 बजे के करीब उन्हें दून अस्पताल लाया गया। सीएम को बुखार बार-बार चढ़ और उतर रहा है तो वही कल मुख्यमंत्री की तबीयत को देखते हुए डॉक्टर आगे का फैसला लेंगे।