uttarakhandcmiscovidpositive 2

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत की तबीयत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें दिल्ली एम्स रेफर किया है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत को हल्के निमोनिया की शिकायत है कल उन्हें दून अस्पताल भर्ती कराया गया था जहां उनके खून की जांच और सीटी स्कैन किया गया जिसके बाद उन्हें डॉक्टरों ने एहतियात बरतते हुए दिल्ली एम्स भेज दिया है।

CmtrivenndrwenttoAimsdelhi

ठीक है मुख्यमंत्री का स्वाथ्य- डॉक्टर

दून अस्पताल के वरिष्ठ फिजिशियन डॉ एन एस बिष्ट ने बताया कि कल सीएम का स्वाथ्य ठीक है, कल रात उनके बुखार में कमी आयी थी। एहतियात बरतते हुयर कुछ जरूरी जांचों के लिए एम्स के डॉक्टरों से विमर्श किया गया था जिस से यह निष्कर्ष निकाला गया कि जरूरी स्वास्थ्य जांच करने के लिए उन्हें दिल्ली एम्स या फिर जरूरत पड़ेगी तो वेदांता में भी कुछ जांचे हो सकती है। सीएम त्रिवेंद्र रावत जब दून अस्पताल से दिल्ली के लिए निकले वो स्वस्थ्य थे। उन्होंने दून अस्पताल के स्टाफ के साथ फोटो भी खिंचवाई साथ ही जब वो दून अस्पताल से अपनी कार से निकले तो उन्होंने हाथ हिला कर अपने स्वास्थ्य होने का इशारा भी किया।

FB IMG 1609141764086

कल सीएम को दून अस्पताल में किया गया था भर्ती, पढ़े…

यंहा पढ़े – सीएम को दून अस्पताल किया गया शिफ्ट

Screenshot 20201228 104154 Twitter