Dhami suspend chief finance of Ayurveda University

8 जुलाई को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वित्त विभाग के नियंत्रक (CM Dhami suspend chief finance officer of Ayurveda University) अमित जैन को सस्पेंड कर सभी पदभार से हटा दिया है। अमित जैन के खिलाफ लंबे समय से विश्वविद्यालय में अनियमितताओं की जांच प्रभावित करने की शिकायत मिली थी जिसके चलते यह फैसला लिया गया है |

CM Dhami suspend chief finance officer of Ayurveda University

उत्तराखंड के आयुर्वेद विश्वविद्यालय के वित्त नियंत्रक अमित जैन को आज सस्पेंड कर दिया गया है। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर वित्त विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर अमित जैन को सभी पदभार से हटा दिया गया है।

कर्मचारी महासंघ ने तबादला करने की की थी मांग | CM Dhami suspend chief finance officer of Ayurveda University

CM Dhami suspend chief finance officer of Ayurveda University

विश्वविद्यालय में वित्तीय अनियमितताओं की विजिलेंस जांच चल रही है। अमित जैन पर आरोप थे कि वह मुख्य वित्त अधिकारी पद पर रहते हुए जांच को प्रभावित कर सकते हैं जिसको देखते हुए उत्तराखंड विश्वविद्यालय कर्मचारी महासंघ ने अपर मुख्य सचिव वित्त को 23 जून को लिखित शिकायत कर तबादला करने की मांग की थी।

सभी पदों से किया बर्खास्त | CM Dhami suspend chief finance officer of Ayurveda University

CM Dhami suspend chief finance officer of Ayurveda University

अमित जैन नगर निगम देहरादून में वरिष्ठ वित्त अधिकारी के पद के साथ वर्ष 2023 के शुरुआत में कोषाधिकारी रुद्रप्रयाग जनपद में भी तैनात किया था। मुख्यमंत्री के आदेश पर आज अमित जैन को इन सभी पदों से बर्खास्त कर दिया गया है और जैन को फिलहाल कोषागार निदेशालय में अटैच कर दिया गया है।