सीएम धामी ने बदला प्रेमचंद अग्रवाल का फैसला, मंत्री जी 74 तबादले कर के निकले हैं विदेश | CM Dhami reversed Premchand Agarwal decision

रविवार सुबह-सुबह दिल्ली से जर्मनी रवाना हुए कैबीनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल (Premchand Agarwal) ने बीती शाम अपने शहरी विकास विभाग 74 लोगों के ट्रांसफर किये थे। जिन पर विवाद शुरु होने से पहले ही मुख्यमंत्री कार्यालय से तत्काल रोक लगा दी गई है।

CM Dhami reversed Premchand Agarwal decision

पहले ही उत्तराखंड मैं विधानसभा भर्ती घोटाले से चर्चाओं में चल रहे पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और वर्तमान में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल कल देर रात अपने शहरी विकास विभाग में 74 कर्मचारियों के बंपर तबादले कर सुबह-सुबह विदेश निकल गए हैं तो वहीं इन तबादलों के तुरंत बाद विवाद खड़े होने से पहले ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इन तबादलों पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है।

यह भी पढ़े- https://khabarwithcover.com/speaker-ritu-khanduri-on-vidhansabha-backdore-job/

आपको बता दें कि मौजूदा समय में उत्तराखंड में विधानसभा भर्ती घोटाला सुर्खियों में है और इस घोटाले के सामने आने के बाद कहीं ना कहीं सरकार बैकफुट पर है तो वहीं इस घोटाले के केंद्र बिंदु के रूप में प्रेमचंद्र अग्रवाल निशाने पर है लेकिन इसी बीच कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के एक और इस तरह के फैसले के बाद सरकार और मुश्किल में नहीं आना चाहती थी इसलिए इन तबादलों के तुरंत बाद इस पर रोक लगा दी गई है। जानकारी मिली है कि 17 सितंबर देर रात कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के शहरी विकास विभाग में 74 लोगों के ट्रांसफर पहले से जारी की गई थी और ट्रांसफर की इस लिस्ट पर मंजूरी देने के बाद सुबह होते ही कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल जर्मनी के लिए रवाना हो गए लेकिन प्रेमचंद अग्रवाल के जर्मनी के लिए उड़ने से कुछ देर बाद ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यह फैसला पलट दिया और तत्काल प्रभाव से इन तबादलों को निरस्त कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *