उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह (CM Dhami Meets PM Modi) धामी अपने दिल्ली दौरे के दौरान आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले। मुलाकात के दौरान धामी और मोदी के बीच यूसीसी लागू करने पर चर्चा हुई इसके साथ ही उम्मीद की जा रही है कि उत्तराखंड समान नागरिक संहिता लागू करने वाला देश का पहला राज्य होगा |
CM Dhami Meets PM Modi
दिल्ली दौरे के दौरान धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार भेंट की। भेंट के दौरान धामी ने प्रधानमंत्री से कई विशेष मुद्दों पर चर्चा की। धामी ने प्रधानमंत्री मोदी को बाबा नीब करौरी का मोमेंटो और उत्तराखंड का चावल भेंट किया। मुलाकात के दौरान सीएम धामी ने प्रधानमंत्री को चुना खंड में गुड गवर्नेंस और विभिन्न विकास परियोजनाओं की जानकारी विस्तार में थी इसके साथ ही कई मुद्दों पर चर्चा की गई।
सीएम धामी ने पीएम मोदी से इन विषयों पर किए अनुरोध | CM Dhami Meets PM Modi

- उत्तराखंड के लिए तैयार हो चुके यूसीसी ड्राफ्ट का दिया ब्यौरा।
- किच्छा खटीमा रेलवे स्टेशन प्रोजेक्ट के लिए केंद्र से 1546 करोड़ की धनराशि स्वीकृति करने का अनुरोध किया।
- अमृतसर कोलकाता इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के अंतर्गत केंद्र सरकार के अंश लगभग 410 करोड़ को जल्द अवमुक्त किए जाने का अनुरोध किया।
- जोशीमठ भू–धंसाव से प्रभावित जनता के लिए धनराशि अवमुक्त करने का अनुरोध किया।
- जमरानी बांध बहुउद्देशीय परियोजना की वित्तीय स्वीकृति आर्थिक मामलों की कैबिनेट कमेटी से दिलाई जाने का अनुरोध किया।
- देहरादून के मुख्य रेलवे स्टेशन को हर्रावावाला शिफ्ट करने की अनुमति देने का अनुरोध किया।
- हरिद्वार में भारत सरकार की पीएसयू भेल के उपयोग में नहीं आ रही 457 एकड़ भूमि को राज्य सरकार को हस्तांतरित करने का अनुरोध किया।
वैश्विक निवेशक सम्मेलन–2023 में आने का दीया निमंत्रण | CM Dhami Meets PM Modi

सीएम धामी ने उत्तराखंड में दिसंबर में आयोजित होने वाले ’वैश्विक निवेशक सम्मेलन–2023’ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बतौर मुख्य अतिथि के रुप में आने का निमंत्रण दिया। आपको बता दें कि उत्तराखंड में राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय निवेशकों को लुभाने के लिए दिसंबर 2023 के दूसरे हफ्ते में देहरादून में वैश्विक निवेशक सम्मेलन 2023 का आयोजन किया जाएगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में निवेशक सम्मेलन सफलतापूर्वक संपन्न होगा।
सोमवार को अमित शाह से मिले थे सीएम धामी | CM Dhami Meets PM Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने से पहले सीएम धामी केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर, कई विशेष मुद्दों पर चर्चा कर चुके हैं। आपको बता दें कि गृहमंत्री से हुई मुलाकात के दौरान यूसीसी ड्राफ्ट तैयार करने के लिए गठित की गई समिति की चेयर पर्सन जस्टिस रंजना देसाई भी मौजूद रहीं। अमित शाह से हुई मुलाकात के बाद उत्तराखंड की राजनीति में हलचल मची है। उत्तराखंड के मंत्रिमंडल में विस्तार की चर्चा में तेजी आई है।

