Cloudburst In Nainital

उत्तराखंड में नैनीताल के कोटाबाग ग्राम पंचायतों ओखलढूंगा में बादल फटने (Cloudburst In Nainital) से 50 घरों में पानी और मलबा घुस गया है। 5 अगस्त तक पूरे राज्य में यैलो अलर्ट जारी है, जिस बीच नैनीताल से बादल फटने की खबर आ रही है |

Cloudburst In Nainital

नैनीताल में बादल फटने से दूंगा गांव के प्रभावित परिवारों को ग्रामीणों की सहायता से प्रार्थना स्वास्थ्य केंद्र को खोलूंगा में पहुंचाया गया। नैनीताल के पूर्व विधायक प्रतिनिधि कृपाल बिष्ट ने बताया कि बादल फटने के कारण ग्रामीणों की पूरी फसल नष्ट हो गई है तो वही रामनगर से 25 किलोमीटर दूर कालाढूंगी तहसील के पास एक नाला उफान पर है।

ग्रामीणों को उचित मुआवजा देने की हो रही मांग | Cloudburst In Nainital

Cloudburst In Nainital

नैनीताल के ग्राम प्रधान प्रति चौरसिया और क्षेत्र पंचायत सदस्य नंदन चौधरी आदि ने प्रशासन से किसानों की नष्ट हुई फसल के नुकसान का सर्वे कर उनको उचित मुआवजा देने और डोन नाले में तटबंध बनाने की मांग की है। आपको बता दें कि मौसम विभाग में बुधवार को पूरे राज्य में 5 अगस्त तक यैलो अलर्ट जारी किया है। जिसमें देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत और उधम सिंह नगर जिले में अधिकतर तेज बारिश होने की आशंका भी जताई है।

घरों के साथ गौशाला में भी भरा पानी | Cloudburst In Nainital

Cloudburst In Nainital
बादल फटने के कारण नैनीताल के ओखलढूंगा गांव में लगभग 50 घरों के साथ कई गौशालाओं में भी पानी के साथ मलबा घुस गया है, जिसके कारण लोगों के साथ मवेशियों को भी परेशानी हो रही है। आपको बता दें कि स्थानीय लोगों की मदद से बदल फटने से हुए प्रभावित परिवारों को ओखलढूंगा गांव के प्रार्थमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया है।

यह भी पढ़े…

आई फ्लू के बाद अब फैल रही यह बिमारी, बाढ़ के साथ बीमारियों ने बढ़ाई जनता की परेशानी, पढ़े सही उपाय और संक्रमण के कारण की पूरी जानकारी | Hepetitis A And E Eye Flu In Uttrakhand

Also Check