सीएम तीरथ कल दे सकते हैं इस्तीफा, राज्यपाल से समय मांगा |Teerth Rawat resign

उत्तराखंड में सियासी उठापटक को लेकर एक बार फिर से चर्चाएं जोरो पर है। पिछले दो दिनों से दिल्ली में मौजूद सीएम तीरथ रावत 7 बजे देहरादून पहुंच गए है और कल राज्यपाल से मुलाकात का समय मांगा गया है और हो सकता है वो अपने इस्तीफे का प्रस्ताव रखें।

Chief Minister Teerth Rawat will meet the Governor tomorrow 12 Pm

उत्तराखंड में सत्ता परिवर्तन को लेकर सियासी हलचलें अपने चरम पर है। विगत 2 दिनों से दिल्ली में मौजूद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ रावत अब केंद्रीय नेतृत्व से मिलने के बाद देहरादून लौट चुके हैं। बीते दो दिनों में मुख्यमंत्री तीरथ रावत की मुलाकात भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित कई अन्य शीर्ष नेताओं के साथ हुई है जिसके बाद वह अब उत्तराखंड लौट आए हैं। इसी पूरे घटनाक्रम के बीच एक बार फिर से उत्तराखंड में सत्ता परिवर्तन यानी मुख्यमंत्री बदलने की सियासी चर्चाएं भी अब और जोर पकड़ने लग गई है। शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री तीरथ रावत 4 बजे दिल्ली से देहरादून के लिए रवाना हुए इस दौरान मीडिया ने भी उन से बात करने की कोशिश की और उनके दौरे के बारे में पूछा। हालांकि इस दौरान सीएम तीरथ ने अपने दौरे को सामान्य बताया लेकिन उनकी बॉडी लेंगवेज कुछ और ही बयां कर रही थी। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री तीरथ रावत ने कल यानी शनिवार को 12:00 बजे राज्यपाल से मुलाकात का समय मांगा है।

सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री तीरथ रावत कल शनिवार को 12:00 बजे राज्यपाल से मुलाकात करेंगे और वह इस दौरान अपने इस्तीफे की पेशकश करेंगे। तो वहीं इसके बाद प्रदेश में नया मुख्यमंत्री कौन होगा इस को लेकर एक बार फिर से प्रदेश भर के लोगों के जहन में सवाल होगा और यह तकरीबन 24 से 48 घंटो का घटनाक्रम ओर चलेगा। हालांकि अभी तक के कयासों के अनुसार कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज का नाम सबसे आगे है तो वहीं इसके अलावा राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी या फिर लोकसभा सांसद रमेश पोखरियाल निशंक का भी नाम आ सकता है। वहीं इसके अलावा मौजूदा विधायकों में धन सिंह रावत का भी नाम चर्चाओं में है।

उत्तराखंड के इतिहास में पहली बार होगा जब 3 महीनों के भीतर दो मुख्यमंत्री बदल दिए जाएंगे। आगामी कुछ दिनों में उत्तराखंड को अपना 11वां मुख्यमंत्री मिलेगा। नए मुख्यमंत्री की बात करें तो सतपाल महाराज को आलाकमान ने दिल्ली में ही रोक दिया है। बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने आलाकमान के सामने महाराज की पैरवी की है। वहीं इसके अलावा सूचना आ रही है कि कल विधानमंडल दल की बैठक देहरादून में हो सकती है जिसमें पार्टी संगठन अपने नए मुख्यमंत्री की घोषणा कर सकता है कल होने वाली विधानमंडल दल की बैठक को लेकर पार्टी द्वारा विधायकों को सूचित करना शुरू किया जा चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *