Char Dham Yatra 2022 : यात्रियों को अब घंटों नही लगना पड़ेगा लाइन में, देखें नया टोकन सिस्टम। Char dham token

चार धाम यात्रा (char dham Yatra 2022) पर हजारों की संख्या में प्रतिदिन आ रहे यात्रियों की सहूलियत को देखते हुए पर्यटन विभाग अब सभी धर्मों पर टोकन व्यवस्था शुरू करने जा रहा है जिसका सैंपल तैयार कर लिया गया है।

char dham yatra token system

Char dham token
Char dham token

उत्तराखंड में चार धाम यात्रा अपने पूरे शबाब पर है। हर दिन सभी धामों पर हजारों की संख्या में यात्री पहुंच रहे हैं। चारों धामों में सबसे ज्यादा भीड़ बाबा केदार के धाम केदारनाथ पर लग रही है। चारों धामों पर हर दिन कई किलोमीटर लंबी लाइनों में यात्री परेशान हो रहे थे जिस पर शासन प्रशासन ने संज्ञान लिया है। यात्रा की व्यवस्थाओं का मौके पर जायजा लेने गए लेने गए मुख्य सचिव और पर्यटन सचिव में यात्रियों को हो रही इस असुविधा को कम करने के लिए टोकन व्यवस्था को लेकर पहल शुरू कर दी है।

Dilip jawalkar, ias
सचिव पर्यटन, दिलीप जावलकर

पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने बताया कि पर्यटन विभाग सभी यात्रियों के लिए एक स्ट्रिप बैंड तैयार कर रहा है और इस पर नंबर भी अंकित होगा। उन्होंने कहा की इस टोकन सिस्टम के बाद यात्रियों को घंटों लाइन में नहीं लगना होगा और वह आराम से रह सकता है। अधिकारियों का कहना है कि यात्रियों को लाइन में खड़े होकर जो असुविधा हो रही है उससे भी यात्रियों को राहत मिल पाएगी। पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने बताया कि चार धाम यात्रा में यात्रियों की सुविधा के लिए शासन प्रशासन हर एक संभव प्रयास कर रहा है और उसी की दिशा में यह भी एक प्रयास है साथ ही दिलीप जावलकर ने बताया कि चारों धामों में मौसम विषम परिस्थितियों में होता है और जब भी यात्री यहां पर पहुंचता है तो उसे लाइन में खड़े होकर काफी असुविधा का सामना करना पड़ता है उम्मीद है कि यह रिस्ट स्ट्रैप के रूप में टोकन व्यवस्था शुरू होने के बाद यात्रियों की असुविधा कम होगी और यात्रियों को राहत मिलेगी।

Char dham token
Char dham token

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *