उत्तराखंड के चमोली से दुखद खबर सामने आई है जहां बाजार के पास चल रहे (chamoli current accident) नमामि गंगे प्रोजेक्टिकी साइट पर अचानक करंट फैलने से कई लोगो की जान चली गई तो कई लोग घायल बताए जा रहे है |
chamoli current accident
हादसे की जानकारी देते हुए चमोली के डीएसपी प्रमोद शाह ने बताया कि हादसे के समय साइट पर 24 लोग मौजूद थे जिनमें से कई लोगों की जान करंट लगने से तुरंत हो गई और वही घायल लोगों को अस्पताल ले जाया गया है जहा उनका इलाज चल रहा है।
कैसे मिली घटना की जानकारी ?? | chamoli current accident
घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि नमामि गंगे के प्रोजेक्ट के केयरटेकर का सुबह से फोन नहीं लग रहा था जिसके चलते उसके परिवारजनों ने साइट पर आकर खोजबीन की तो उन्हें पता चला की करंट लगने से केयरटेकर की मौत हो चुकी है। सूचना मिलने पर परिजनों के साथ कई ग्रामीण ही घटनास्थल पर पहुंचे।
जांच करने आई टीम को भी लगा करंट | chamoli current accident
घटना की सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंची जांच पुलिस टीम जब जांच कर रही थी तभी दोबारा करंट फैल गया, जिसकी चपेट में कई ग्रामीण और पुलिस टीम के लोग भी आ गए।
सीएम धामी ने दिए मजिस्ट्रेट जांच के आदेश | chamoli current accident
चमोली के नमामि गंगे की साइट पर हुए करंट फैलने की घटना की सूचना मिलते ही सीएम ने दिए मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए है और थोड़ी देर में सीएम धामी भी घटना स्थल के लिए हो रवाना सकते है तो वही प्रभारी मंत्री धन सिंह रावत भी कुछ मिनट में मौके पर पहुंच रहे है। सीएम धामी ने चमोली के डीएम से घटना की जानकारी ली। आपको बता दे की घायलों को देहरादून लाया जा रहा है।