7 अक्टूबर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में (Central Regional Council Meeting in Tehri ) मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक का आयोजन किया गया है। यह 24वीं बैठक है, जिसमें सीमांत क्षेत्र से पलायन और पलायन रोकने के एजेंडे पर चर्चा के लिए रखा जाएगा |
Central Regional Council Meeting in Tehri
- टिहरी नरेंद्र नगर में शुरू हुई मध्य क्षेत्रीय परिषद 24वीं बैठक केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में चल रही है बैठक।
- यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ, राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बैठक में मौजूद।
- मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ऑनलाइन माध्यम से बैठक में जुड़े।
- आंतरिक और अंतरराष्ट्रीय सीमाओं पर सुरक्षा समेत विभिन्न मुद्दों पर हो रहा मंथन।
टिहरी जिले के नरेंद्र नगर में मध्य क्षेत्रीय परिषद बैठक शुरू हुई। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई है, जिसमें उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शामिल हुए हैं, तो वहीं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ऑनलाइन माध्यम से जुड़े हैं।
बैठक में चार राज्य होंगे शामिल | Central Regional Council Meeting
मध्य क्षेत्रीय परिषद की यह 24वीं बैठक है। बैठक में उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के अलावा इन चारों राज्यों के दो-दो मंत्री और केंद्र और राज्य सरकार के अधिकारी भाग ले रहे हैं।
कई अहम मुद्दों पर होगी चर्चा | Central Regional Council Meeting
बैठक में उत्तराखंड की ओर से दून वैली इको जोन का नोटिफिकेशन रद्द करने और सीमांत क्षेत्र से पलायन और इसके निदान के एजेंडे को चर्चा के लिए रखा जाएगा।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में हो रही मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा हो रही है।
3 दिवसीय दौरे पर सीएम योगी आदित्यनाथ | Central Regional Council Meeting
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तीन दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंचे हैं। मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक में शामिल होने के बाद शाम को ही योगी केदारनाथ धाम जाएंगे। वहीं आठ अक्तूबर को बदरीनाथ धाम के दर्शन करने के बाद वह वापस लखनऊ लौट जाएंगे।