Satpalmaharajworning

ये मामला मंगलवार का है। कुमाऊं दौरे से लौटे कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज मंगलवार को अपनी विधानसभा चौबट्टाखाल में कई विकास योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करने पहुंचे थे इसी दौरान स्थानीय लोगों द्वारा उन्हें समस्या बताई गई जिस पर सम्बंधित अधिकारी को तलब किया गया।

videocapture 20210119 2325037187379012852575855

केबिनेट मंत्री सतपाल महाराज अपने विधानसभा क्षेत्र चौबट्टाखाल के जयहरीखाल विकासखंड में कोटा मल्ला से कोटा तल्ला, कंडिया, कुलासू, रीठाखाल मोटर मार्ग पर 70 मीटर स्पान के स्टील ट्रस मोटर पुल और पीएमजीएसवाई के तहत बनने वाले वड्डा चौड़ पार्ट-1 और पार्ट-2 मोटर मार्ग का शिलान्यास करने के लिए पहुंचे थे। इसी दौरान कोर्ट मल्ला में उपस्थित ग्रामीणों ने जब उन्हें गांव में पानी की समस्या से अवगत कराया। ग्रामीण काफी परेशान थे पिछले लंबे समय से पानी की किल्लत से जूझ रहे थे। मंत्री जी ने इस समस्या की वजह जानने की कोशिश की और जल संस्थान के अधिकारियों को तुरंत तलब किया। उत्तराखंड जल संस्थान के अधिकारी हाजिर हुए और मंत्री जी ने जब सवाल किया तो अधिकारी बगले झांकने लगे। एक दो बार मंत्री जी ने बड़े प्यार से बड़े प्यार से दिक्कत को समंझने की कोशिश की लेकिन जब समझ मे आया कि दिक्कत काम मे नही काम करने वालों में है तो महाराज जी का पारा गरम हो गया। फिर जो हुआ उसकी एक छोटी सी झलक आप वीडियो में भी देख सकते हैं। सतपाल महाराज ने अधिकारी को जोर की डांट लगाते हुए बोला कि ये तुम्हारे लिए आखिरी चेतावनी है सुधर जाओ और गांव में पेयजल समस्या दूर करो। इतना ही नही पानी की समस्या हल करने के बाद रिपोर्ट करने को भी कहा।

महाराज ने अपने विधानसभा क्षेत्र में किया करोड़ो की योजनाओं का शिलान्यास।

satpalmaharaj8228404782606916164.

खैर इस पूरी घटना से कैबिनेट मंत्री और वंहा के क्षेत्रीय विधायक सतपाल महाराज का मूड खराब तो हो ही गया था लेकिन इसके बावजूद भी उन्हीने अपने विधानसभा क्षेत्र चौबट्टाखाल स्थित जयहरीखाल विकासखंड में दुधारखाल स्थित इण्टर कॉलेज परिसर में कोर्ट मल्ला से कोट तल्ला कंडिया कुलासू रीठाखाल मोटर मार्ग के 10 किमी नयार नदी पर 949.47 लाख की लागत से बनने वाले 70 मी0 स्पान स्टील ट्रस मोटर पुल का शिलान्यास करने के साथ साथ केन्द्र पोषित पीएमजीएसवाई के तहत वड्डा किमी 3 से चौड़ मोटर मार्ग स्टेज-1 फेज-18 एवं स्टेज-2 फेज-19 जिसकी लंबाई 2.750 किमी और कुल लागत 300.6 लाख है का शिलान्यास भी किया।

satpalmaharaj14556080468088812665.

शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय जनता एवं विभागीय अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए स्थानीय विधायक एवं कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि मल्ला बदरपुर में अप्रैल तक अलग से फीडर बनकर तैयार हो जाएगा जिससे इस क्षेत्र की विद्युत समस्या का भी निदान हो जाएगा।