Cabinet Minister Premchand Agarwal

Cabinet Minister प्रेमचंद अग्रवाल ने बुधवार को दरबार साहिब में माथा टेका जहां उनका दरबार साहिब की परंपरा के अनुसार स्वागत किया किया गया। कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने देवेंद्र दास पर लगे झूठे आरोपों की कड़े शब्दों में निंदा की |

Cabinet Minister Premchand Agarwal Take Blessings In Darbar Saheb

कैबिनेट मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने बुधवार को दरबार साहिब में माथा टेका जहां उन्होंने श्री गुरू रामराय दरबार साहिब के सज्जादानशीन महंत देवेंद्र दास से शिष्टाचार भेंट की और उनका आशीर्वाद लिया।

साजिश करने वालों का जल्द होगा पर्दाफाश | Cabinet Minister Premchand Agarwal Take Blessings In Darbar Saheb

Cabinet Minister In Darbar Saheb

केबिनेट मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल ने कहा की कनखल हरिद्वार में एक व्यक्ति द्वारा महंत देवेंद्र दास पर जो आरोप लगाए हैं, वह निराधार हैं। वह महंत देवेंद्र दास पर लगे झूठे आरोपों की कड़े शब्दों में निंदा करते है और ज़ोर देकर कहा कि साजिश करने वालो का जल्द ही परदाफार्श होगा और उन्हें सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा।

महंत देवेंद्र दस पर फर्जीवाड़े का आरोप निंदनीय | Cabinet Minister Premchand Agarwal Take Blessings In Darbar Saheb

केबिनेट मंत्री अग्रवाल ने कहा कि महंत देवेंद्र दास का व्यक्तित्व साधारण और सदैव दूसरों की मदद के लिए अग्रसर रहने वाला जैसा है, ऐसे में महंत देवेंद्र दस पर फर्जीवाडा का आरोप लगाये जाना निंदनीय है। यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है भूमाफियाओं के हौंसले अब इस कदर बुलंद हो चुके हैं कि वे दरबार साहिब जैसी परोपकार करने वाली ऐतिहासिक संस्था और महंत देवेंद्र दास जैसे महान व्यक्तित्व के खिलाफ भी साजिश कर रहे हैं।

महंत देवेंद्र दास और कैबिनेट मंत्री के बीच समसामयिक विषयों पर हुई चर्चा | Cabinet Minister Premchand Agarwal Take Blessings In Darbar Saheb

प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि भू माफिया, नशा माफिया पर सख्त लगाम लगाई जाएगी ताकि ऐसे घटनाक्रम की पुनरावृति न हो। इस दौरान डा. अग्रवाल और महंत देवेंद्र दास के बीच समसामयिक विषयों पर भी वार्ता हुई। दरबार साहिब का शीर्ष प्रबंधन वरिष्ठ विधि विशेषज्ञों के साथ मिलकर साजिश करने वालों के खिलाफ काम कर रहा है जल्द ही साजिशकर्ता बे नकाब होंगे।