Cm Dhami CabinetCM Pushkar Dhami Cabinet Meeting

कल बुधवार को सचिवालय में धामी मंत्रिमंडल (Cabinet meeting) की महत्वपूर्ण बैठक होनी है तो वहीं कल सचिवालय में 12:00 बजे से शुरू होने वाली इस बैठक में यह महत्वपूर्ण फैसले आ सकते हैं।

Cabinet meeting will 16 Nov 2022

कल बुधवार 16 नवंबर को सचिवालय में धामी कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक होनी है बुधवार को होने वाली इस बैठक से ठीक पहले 29 नवम्बर से होने विधानसभा सत्र को लेकर आदेश जारी हो चुका है लिहाजा कल होने वाली कैबिनेट बैठक की प्रेस ब्रीफिंग नहीं की जाएगी।

Uttarakhand winter session 2022

ये आ सकते हैं फैसले –

  • शिक्षा विभाग में गेस्ट टीचर और शिक्षकों की भर्ती को लेकर आ सकते फैसले।
  • स्वास्थ्य वीभाग में भी मेडिकल कॉलेजों के ढांचे को लेकर हो सकती है चर्चा
  • खनन नीति में हो सकता है बदलाव, वन स्टेट वन रॉयल्टी को लेकर आ सकता है फैसला।
  • PRD महिलाओं को मातृत्व अवकाश यानी मेटरनिटी लीव पर भी मिल सकती है मंजूरी।
  • अपणी सरकार पोर्टल के जरिए ई – गवर्नेस को लेकर पोर्टल को मंजूरी,महिला आरक्षण,आवास विकास विभाग से संबंधित फैसलों पर मोहर।
  • इसके अलावा नजूल भूमि,अग्निशमन, गृह विभाग के फैसलों पर लगेगी सरकार की ओर से मिलेगी मंजूरी।
  • कई विभागों की सेवा नियमावली से हो सकता है संशोधन।
  • जमरानी बांध पुनर्वास नीति 2022 कैबिनेट में आने की पूरी संभावना

Also Check