(cabinet decision today 11 March 2024) सोमवार 11 मार्च को हुई धामी मंत्री मंडल को महत्वपूर्ण बैठक उत्तराखंड सचिवालय में सुबह 11:30 बजे से शुरू हुई। 3 घंटे चली कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक की जानकारी बैठक के बाद मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने मीडिया को दी।
कैबिनेट में लिए गए ये बड़े फैसले।
- अटल आयुष्मान योजना के तहत डेलेसिसी सेंटर को अब 100 फीसदी होगी प्रतिपूर्ति।
- सेवा योजना विभाग के तहत वर्ल्ड बैंक से 630 करोड़ की लागत से वर्क फोर्स पॉर्जेक्ट को मंजूरी।
- लखावड़ जल विद्युत योजना के तहत संशोधन।
- उत्तराखंड सेवा क्षेत्र नीति के प्रख्यापन को कैबिनेट से मजूरी, 2030 तक लागू रहेगी नीति, उद्योगों में रोजगार को मिलेगा बढ़ावा।
- पर्यटन विभाग के तहत आने वाले इंटीट्यूड में सेवा नियमावली को मंजूरी।
- शहरी विकास विभाग में गढ़िनेगी क्षेत्र नगर पंचायत बनाने को मंजूरी।
- उच्च शिक्षा में PHD करने वाले मेधावी छात्रों को जिन्हे अन्य सोर्स से छात्रवृति ना मिल रही हो ऐसे 100 छात्रों को प्रतिमाह 5 हजार दिया जाएगा।
- शिक्षा विभाग में प्राथमिक शिक्षक भर्ती के लिए बीएड जरूरी नहीं, नियमावली में होगा संशोधन। डीएलएड होगा मान्य
- हेली दर्शन योजना के तहत आदि कैलाश और ओम पर्वत क्षेत्र और में 6 माह के हेली सेवा संचालित करने की मंजूरी।
- इन्वेस्टर समिट के दौरान हर्रवाला और हरिद्वार के केंसर अस्पताल को PPP मोड पर करने की मंजूरी।
- ग्रुप A और ग्रुप B के राजकीय कर्मचारियों को उड़ान योजना के तहत TA की सुविधा।